लोगों को खूब पसंद आ रहा बेबी प्रियंका का गीत

- प्रसिद्ध संगीतकार विनोद चौहान ने दिया संगीत
- प्रसिद्ध अभिनेता अब्बू रावत ने किया गीत का निर्देशन
- गीत में दिख रही उत्तराखण्ड की पारंपरिक संस्कृति
- विदेश में भी मचा चूकी प्रियंका अपनी गीतों की धूम

रैबार पहाड़ का–उत्तराखण्ड में स्वर कोकिला के नाम से मशहूर लोहाघाट की बेबी प्रियंका ने अपने चैनल से पहला सिद्ध रमोला जागर वीडियो गीत रिलीज कर दिया है। प्रियंका ने रैबार पहाड़ को बताया कि इस गीत में गढ़वाल के प्रसिद्ध संगीतकार विनोद चौहान ने संगीत दिया गया है।वहीं गीत के निर्देशक अब्बू रावत ने बताया की इस जागर की शूटिंग गौपेश्वर चमोली में की गई । और इसे पारंपरिक तरीके से शूट किया गया। इस विमोचन कार्यक्रम में रामलीला कमेठी के अध्यक्ष जीवन मेहता लोक सांस्कृति कला दर्पण के अध्यक्ष, भैरव दत्त राय,प्रकाश राय.भूपेश देव ताउ कानूनगो चंद्र प्रकाश , अभिनेत्री रश्मि चंद्र ,सूरज,गौरव,अजय विकास,गंगा पाटनी,अजय ढ़ेंक,रजत वर्मा आदि मौजूद रहे।