रिलायंस फाउंडेशन ने कोरोना से लड़ने के लिए उत्तराखंड को दिए -5 करोड़ रुपए-सीएम ने जताया आभार

देहरादून-मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने कोरोना के खिलाफ जंग में श्री अनंत अम्बानी एवं रिलायंस फाउंडेशन द्वारा उत्तराखण्ड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण में 5 करोड़ की राशि का योगदान दिये जाने पर उनका आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है कि संघर्ष की इस घड़ी में उनका यह सहयोग बेहद महत्वपूर्ण है, जिससे कोरोना के खिलाफ लड़ाई को और मजबूती मिलेगी।
