रुद्रप्रयाग मे भारतीय जनता के के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की उपस्थिति मे मनाया गया 41वां स्थापना दिवस

 रामरतन सिह पवांर/जखोली

electronics




रुद्रप्रयाग मे भारतीय जनता के  के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं   की उपस्थिति मे मनाया गया  41वां स्थापना दिवस


भाजपा केंद्रीय एवं प्रदेश संगठन  के निर्देशन में जिला अध्यक्ष श्री दिनेश उनियाल जी के आह्वान पर आज 6 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी के 41 वें स्थापना दिवस को रुद्रप्रयाग जनपद में प्रत्येक मंडल के प्रत्येक बूथ पर बड़ी धूमधाम से मनाया गया । संगठन द्वारा प्रत्येक बूथ पर  पंडित दीनदयाल उपाध्याय , श्यामा प्रसाद मुखर्जी ,अटल बिहारी वाजपेई जी के चित्र पर दीपक प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित करते हुए पार्टी का झंडा रोहण किया गया तथा विचार गोष्ठी का आयोजन कर वरिष्ठ कार्यकर्ताओं द्वारा गोष्ठी में संगठन एवं केंद्र तथा प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डाला गया  । देश के यशस्वी प्रधानमंत्री  श्री नरेन्द्र मोदी जी के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पूरे देश में कार्यक्रमों को संबोधित किया गया जिसका लाइव टेलीकास्ट भी सभी कार्यकर्ताओं द्वारा देखा एवं सुना गया । कार्यकर्ताओं द्वारा खुशी मनाते हुए मिष्ठान वितरण भी किया गया । जिलाध्यक्ष दिनेश उनियाल ने जिला मुख्यालय रुद्रप्रयाग में रुद्रप्रयाग विधायक भरत चौधरी, अध्यक्ष जिला पंचायत अमर देई शाह , प्रदेश कार्यसमिति सदस्य महावीर सिंह पवार , मंडल अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह रावत  , भाजयुमो जिला अध्यक्ष   विकास डिमरी , सुनिल नोटियाल , सुरेन्द्र बिष्ट , चन्द्रमोहन सेमवाल ,बुद्धि  बल्लभ थपलियाल , पंकज कपरवान  आदि कार्यकर्ताओं के साथ कार्यक्रम में प्रतिभाग किया । इस अवसर पर दिनेश उनियाल ने कहा कि  हर बूथ भाजपा मजबूत को लेकर कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ना है । उन्होंने पार्टी की रीति नीति के संदर्भ में विस्तृत चर्चा की एवं जनसंघ से लेकर पार्टी के इतिहास को विस्तार से बताया उन्होंने कहा की पार्टी आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है । वही विधायक भरत चौधरी जी ने कहा कि भाजपा संगठन एवं कार्यकर्ताओं पर आधारित पार्टी है  । इस अवसर पर उन्होंने केंद्र एवं राज्य सरकार की जन प्रयोगी योजनाओं के संदर्भ में विस्तृत से चर्चा की । वही अध्यक्ष जिला पंचायत अमर देई शाह ने कहा कि मोदी जी  एवं नड्डा जी के नेतृत्व में देश एवं संगठन दिन रात चौगुनी प्रगति कर रहा है । वही इस कार्यक्रम की जिला संयोजक भाजपा की वरिष्ठ पूर्व ब्लाक प्रमुख उखीमठ श्रीमती ममता नौटियाल जी ने गुप्तकाशी मंडल के गुप्तकाशी बूथ पर भाजपा के वरिष्ठ आशुतोष किमोठी , मंडल अध्यक्ष विनोद देवसाली , विजय लक्ष्मी पवार ,वेद प्रकाश  जमलोकी , सुमन जमलौकी  ,रीना अग्रवाल , रश्मि नेगी आदि कार्यकर्ताओं के साथ प्रतिभाग किया  ।सभी मंडल अध्यक्षों ने अपने अपने मंडल मुख्यालयों में मंडलो में पढ़ने वाले वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ कार्यक्रम में प्रतिभाग किया ।

One thought on “रुद्रप्रयाग मे भारतीय जनता के के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की उपस्थिति मे मनाया गया 41वां स्थापना दिवस

  1. Explora los mejores casinos en línea clasificados de 2025. Compara bonificaciones, selecciones de juegos y la confiabilidad de las principales plataformas para una experiencia de juego segura y gratificanteactividades de casino

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *