रूद्रप्रयाग जिले के जिलाधिकारी बने मनुज गोयल-देखें पूरी खबर

देहरादून। कार्मिक विभाग ने चार आईएएस अफसरों के तबादले किए हैं। स्थानांतरित किए गए अफसरों से तुरंत नई तैनाती पर ज्वाइन करने को कहा गया है।

अनु सचिव कार्मिक हनुमान प्रसाद के हस्ताक्षरों से जारी पत्र के अनुसार प्रभारी सचिव हरि चंद्र सेमवाल आबकारी, पंचायतीराज, निदेशक पंचायतीराज से प्रभारी सचिव आबकारी का कार्यभार वापस लिया गया है, जबकि उन्हें प्रभारी सचिव महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास का कार्यभार सौंपा गया है।

आईएएस अधिकारी मनुज गोयल जो मुख्य विकास अधिकारी अल्मोड़ा के पद पर कार्यरत थे, उन्हें जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग के पद पर स्थानांतरित किया गया है। आईएएस अफसर रोहित मीणा जो प्रबंध निदेशक कुमाउं मंडल विकास निगम तथा उपाध्यक्ष जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण, नैनीताल का अतिरिक्त प्रभार था, उन्हें मुख्य विकास अधिकारी अल्मोड़ा के पद पर स्थानांतरित किया गया है।
आईएएस अधिकारी सुश्री वंदना सिंह जिन्हें वाध्य प्रतीक्षा में रखा गया था, उन्हें प्रबंध निदेशक कुमाउं मंडल विकास निगम, उपाध्यक्ष जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण नैनीताल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।