रूद्रप्रयाग जिले के S P आयुष अग्रवाल अचानक पहुंचे चिरबटिया -जानिए पूरी खबर

रूद्रप्रयाग जिले के S P आयुष अग्रवाल अचानक पहुंचे चिरबटिया लिया व्यवस्थाओं का जायज़ा

electronics

चिरबटिया में व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए  SP



  रूद्रप्रयाग-आज पुलिस अधीक्षक, रुद्रप्रयाग श्री आयुष अग्रवाल जनपद रुद्रप्रयाग को जनपद टिहरी से जोड़ने वाली सीमा यानि चिरबटिया पहुंचे। 

वहां पर उनके द्वारा जनपद में प्रवेश करने वाले वाहनों एवं व्यक्तियों की चेकिंग हेतु लगे बैरियर पर नियुक्त पुलिस कर्मियों से संवाद स्थापित किया गया। 

सैम्पलिंग हेतु नियुक्त स्वास्थ्य विभाग के कार्मिकों से भी आवश्यक जानकारी प्राप्त की गयी। 

उपस्थित पुलिस कार्मिकों को निर्देशित किया गया कि, यहां से आने वाले वाहनों तथा व्यक्तियों का डाटा अध्यावधिक किया जाये तथा वाहनों में वर्तमान समय में निर्धारित क्षमता से आधी सवारी बैठी हों, को सुनिश्चित कराया जाए।

तत्पश्चात उनके द्वारा चौकी जखोली का निरीक्षण किया गया। चौकी भोजनालय, बैरक तथा भवन का निरीक्षण कर अतिरिक्त आवश्यकताओं का मांग पत्र उपलब्ध कराए जाने हेतु प्रभारी को निर्देशित किया गया। उपस्थित सभी पुलिस कार्मिकों से संवाद किया गया तथा कोरोना महामारी से स्वयं का बचाव करते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने हेतु निर्देशित किया गया।

तत्पश्चात कस्बा मयाली का भ्रमण किया गया। 

सम्बन्धित चौकी प्रभारी को निर्देशित किया गया कि, जनपद स्तर पर प्रचलित कोविड कर्फ्यू का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाये। 

इस अवसर पर चौकी प्रभारी जखोली ललित मोहन भट्ट व अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *