रूद्रप्रयाग में युवा विकास पर भाजपा ने जताया विश्वास-जानिए पूरी खबर

 रामरतन सिह पंवार/जख़ोली

electronics

रूद्रप्रयाग में युवा विकास पर भाजपा ने जताया विश्वास-जानिए पूरी खबर




 जनपद रूद्रप्रयाग मे भाजपा युवा मोर्चा की की कमान विकास डिमरी के हाथ मे थमा दी गयी।बता दे कि बिकास डिमरी  भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष पद पर पाँच नवम्बर को ताजपोशी की गयी है।इस अवसर पर 

चार धाम विकास परिषद के उपाध्यक्ष आचार्य शिव प्रसाद ममगाँई ने रुद्रप्रयाग भ्रमण के दौरान संघ एवं भारतीय जनता के सबसे तेज तर्रार नेता और पार्टी कार्यकर्ता विकास डिमरी को हार्दिक बधाई दी आचार्य शिव प्रसाद ममगाँई ने कहा कि बेहद सरल स्वभाव के विकास. डिमरी के पास राजनीति का एक लम्बा अनुभव है, जो कि पार्टी के हित मे लाभदायक होगा।अगर पार्टी मे विकास डिमरी जैसे युवा नेता और रहेंगे तो पार्टी का कद और भी ऊँचा हो जायेगा,ज्ञात हो कि भाजयुमो प्रदेश हाईकमान ने कल जारी जिलाअध्यक्षो की सूची मे विकास डिमरी का नाम के नाम का चयन किया था।रूद्रप्रयाग जिले के नवनिर्वाचित भाजयुमो के जिलाध्यक्ष का कहना है कि मै अपनी जिम्मेदारियों को पुरे कर्तव्यनिष्ठा के साथ निभाने का हर संभव प्रयासरत रहूँगा,उन्होंने कहा कि खासकर यूथो को अधिक से अधिक पार्टी मे जोड़ने का प्रयास किया जायेगा, उन्होंने इस जिम्मेदारी के लिए हाईकमान सहित समस्त पार्टी कार्यकर्ताओं का आभार जताया है। चार धाम विकास परिषद के उपाध्यक्ष शिव प्रसाद ममगाँई ने नवनियुक्त भाजयुमो जिलाध्यक्ष विकास डिमरी का माल्यार्पण किया इस मौके पर नगर अध्यक्ष सुरेंद्र सिह,जिला मंत्री सुनील नौटियाल, कुलदीप काला,शक्ति केन्द्र प्रभारी, हिमांशु रावत,कुलदीप काला,पारेश्वर ममगाँई, विवेक सकलानी आदि उपस्थित थे।

One thought on “रूद्रप्रयाग में युवा विकास पर भाजपा ने जताया विश्वास-जानिए पूरी खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *