*राजकीय सम्मान के साथ शोक सलामी देते हुए हेड कांस्टेबल मनोज चौधरी जी को दी गई अंतिम विदाई।*

*रैणी तपोवन भीषण आपदा की चपेट में आए से कांस्टेबल मनोज चौधरी को दी गई अंतिम विदाई।

दिनाँक 07/02/2021 को रैणी/तपोवन क्षेत्र में आई भीषण आपदा में जनपद चमोली पुलिस के 02 पुलिसकर्मी हेड कांस्टेबल मनोज चौधरी एवं कांस्टेबल बलवीर सिंह गाड़िया जो तपोवन में सुरक्षा गार्द में तैनात थे उक्त दोनों पुलिसकर्मियों की मलवे की चपेट में आने मृत्यु हो गयी, दोनों पुलिस कर्मीयों के शव बरामद किये गये हैं एवं दोनों पुलिसकर्मियों के शवों की शिनाख्त हो गयी है।

*आज दिनांक 09/02/2021 को उपाधीक्षक श्री आशीष भारद्वाज महोदय की उपस्थिति में पूरे राजकीय सम्मान के साथ शोक सलामी देते हुए हेड कांस्टेबल मनोज चौधरी जी को अंतिम विदाई दी गई।*
*जनपद चमोली पुलिस परिवार दिवंगत हेड कांस्टेबल मनोज चौधरी के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करती हैं एवं दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना करती हैं।*
*कल दिनांक 10/02/2021 को कांस्टेबल बलवीर सिंह गाड़िया जी की पूरे राजकीय सम्मान साथ अंत्येष्टि की जायेगी।*