लांयस क्लब रॉयल ने आयोजित किया निशुल्क नेत्र जांच शिविर


ऋषिकेश-सड़क सुरक्षा माह के तहत आज आईएसबीटी परिसर में एक दिवसीय निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।

गुरुवार को लांंयस क्लब ऋषिकेश रॉयल के सौजन्य से श्री साई आई केयर सेंटर के द्वारा आयोजित शिविर का शुभारंभ मुख्यातिथि अनुराग पुरोहित एवं लांयस क्लब के संजय पंवार ने संयुक्त रूप से किया।इस अवसर पर श्री साई आई केयर के संचालक डॉ राजे सिंह नेगी ने अपने सहयोगी मनोज नेगी एवं अंजली वर्मा के साथ मिलकर 102 वाहन चालक एवं परिचालकों का नेत्र परीक्षण कर निःशुल्क दवाइयां वितरित की।इस अवसर पर 50 से अधिक चालको की नजदीक की नजर कम पाई गई जबकि आधा दर्जन से अधिक चालकों की दूर की नजर कम पाई गई जिनको नजर का चश्मा पहनने की सलाह दी गयी।इस मौके पर सभी वाहन चालको को सड़क सुरक्षा संबंधी नियमो का पालन करने की अपील की गई।शिविर के सफल आयोजन में लांयस क्लब के अध्यक्ष अभिनव गोयल,अतुल जैन ,अंकुर अग्रवाल ,पुनीत गर्ग, धीरज मखीजा ,लविश अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक, ललित जिंदल, सुशील छाबड़ा, चाहत चोपड़ा का उल्लेखनीय सहयोग रहा।