वरिष्ठ भाजपा नेता दिनेश रावत ने बांटे मास्क और सैनिटाइजर

![]() |
वरिष्ठ भाजपा नेता दिनेश रावत ने बांटे मास्क और सेनेटाइजर |
देहरादून-आज कैंट विधानसभा के अंतर्गत वार्ड 39 इंदिरा नगर कॉलोनी व वार्ड 40 सीमाद्वार में वरिष्ठ भाजपा नेता व राज्य आंदोलनकारी श्री दिनेश रावत के माध्यम व हंस फाउंडेशन(परम पूज्य श्री भोले जी महाराज व परम पूज्य माताश्री मंगला जी) के सहयोग से कोरोना वारियर्स(सफाई कर्मचारियों) को मास्क व सैनिटाइजर वितरित किये गए। श्री दिनेश रावत जी व उनकी टीम बीते वर्ष कोरोना महामारी के प्रारंभ से अभी तक लोगो की हर प्रकार से सहायता कर रही है। कोरोना की दूसरी लहर जब चरम पर थी उस समय भी लोगों के लिए हॉस्पिटल बेड, ऑक्सीजन सिलिंडर, प्लाज्मा, ऑक्सिमेटर, थर्मामीटर व कोरोना मरीज़ों के लिए खाना व अन्य जरूरी वस्तुओं तक का इंतज़ाम का प्रयास इनकी टीम द्वारा किया जा रहा है।

इस अवसर पर वार्ड अध्यक्ष श्री विनोद रावत जी, भाजपा नेता श्री हिम्मत सिंह भंडारी जी, श्री महेश जी व सफाई कर्मचारी बंधु उपस्थित रहे।
