रामरतन सिंह पवांर/जखोली

शत प्रतिशत वैक्सीनेशन वाले शिक्षकों को ही कोविड ड्यूटी पर तैनाती दी जाय–शिव सिंह नेगी

![]() |
|||
श्रीनगर। राजकीय शिक्षक संघ ने कोविड ड्यूटी पर शत प्रतिशत वैक्सीनेशन वाले शिक्षकों को ही तैनात किये की मांग की है। प्रेस को जारी विज्ञप्ति में राजकीय शिक्षक संघ के पूर्व मण्डलीय मंत्री शिवसिंह नेगी ने वर्तमान जोखिम को देखते हुए शासन प्रशासन व विभाग से मांग की है कि राजकीय माध्यमिक शिक्षकों को कोविड ड्यूटी में लगाने से पूर्व शत प्रतिशत वैक्सीनेशन किया जाय व उसके पश्चात ही माध्यमिक शिक्षकों को बारी-बारी से कोविड ड्यूटी में तैनात किया जाय। पूर्व मण्डलीय मंत्री शिवसिंह नेगी ने यह भी मांग की है कि शिक्षकों को शत प्रतिशत वैक्सीनेशन करने के साथ ही पीपीपी कीट व अन्य सुरक्षा उपकरण मुहैया कराने के बाद ही कोविड ड्यूटी पर लगाया जाय। उन्होंने यह भी कहा कि माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक लगातार शिक्षण कार्य को बखूबी ढंग से निभाने के साथ साथ परिषदीय परीक्षा हेतु प्रयोगात्मक परीक्षा में परीक्षक के रूप में तैनात किये गये थे, इसलिए श्री नेगी ने मांग की है कि शैक्षणिक कार्य के साथ साथ प्रयोगात्मक परीक्षा कार्य में जुटे रहने के कारण अन्य शिक्षकों को बारी बारी से कोविड ड्यूटी में तैनात किया जाय ताकि भविष्य में उचित समय आने पर प्रस्तावित परिषदीय परीक्षाओं का शिक्षक सफलतापूर्वक सम्पादन कर सकें। श्री नेगी ने शासन प्रशासन व विभाग से लगातार कोविड ड्यूटी दे रहे शिक्षकों को भी स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की भांति कोविड ड्यूटी में तैनात माध्यमिक शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करने की मांग की है।

Découvrez les meilleurs casinos en ligne classés de 2025. Comparez les bonus, les sélections de jeux et la fiabilité des principales plateformes pour un jeu sécurisé et gratifiantcasino