समाजसेवा , मानवसेवा और उत्तकृष्ट पत्रकारिता के लिए पत्रकार भानु प्रकाश नेगी को मिला सम्मान

 समाजसेवा व मानवसेवा के पत्रकार भानु प्रकाश नेगी को मिला सम्मान

electronics

पिछले कई सालों से पत्रकारिता के साथ समाजसेवा और मानव उत्थान के लिए समर्पित पत्रकार भानु प्रकाश नेगी को फारगिवनेस फाउंडेसन सोसायटी ने वसंत पंचमी के शुभ अवसर पर सम्मानित किया।संस्था ने राजपूर रोड अनिकांत पैलेस स्थित नेटवर्क 10 नेसनल न्यूज चैनल के कार्यालय में फारगिवनेस फाउंडेसन सोसायटी फाउंडेसन के सस्थापक डाॅ.पवन शर्मा व उनकी पत्नी भूमिका भट्ट एक कार्यक्रम के दौरान यह सम्मान भानु प्रकाश नेगी को दिया।फारगिवनेस फांउडेसन सोसायटी की स्थापना वर्तमान समय में तनाव भरी जिन्दगी से परेसान अवसाद ग्रस्त लोगों के मानसिक स्वास्थ्य को सही रखने के उद्देश्य से की गई है,ंिजसमें सस्था को लगातार सफलता हासिल होती जा रही है।सस्था के नेक इरादे और अभी तक की जनसेवा को देखते हुए प्रधानमंत्री कार्यालय ने भी सराहना की है।वही पत्रकार भानु प्रकाश नेगी द्वारा संस्था के नेक कार्यो को जन जन तक पंहुचाने का प्रयास किया गया है। गौरतलब है कि भानु प्रकाश नेगी साल 2009 से पत्रकारिता के साथ साथ तन-मन से जरूरतमदों को स्वास्थ्य सेवाओं में मदद कर रहे है और वर्तमान समय में नेटवर्क 10 नेसनल न्यूज चैनल के संवाददाता व सोसल विकास समाचार पत्र के सह संपादक है।इस अवसर पर भानु प्रकाश नेगी ने सम्मान के लिए फारगिवनेस फाउंडेसन सोसायटी का धन्यवाद किर्या उन्होंने यह सम्मान अपने माता जी श्रीमती सुशीला देवी व स्वर्गीय पिता आनन्द सिंह नेगी को सर्मपित किया। उन्होंने कहा कि समाज सेवा की प्रेरणा उन्हें अपने माॅ व पिताजी से मिली हैं। कार्यक्रम के दौरान नेटवर्क 10 नेसनल न्यूज चैनल के संपादक वरिष्ठ पत्रकार वेद विलास उनियाल,व सोशल विकास समाचार पत्र के सह संपादक दीपक कैन्तुरा भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *