सहकारिता से महिलाएं बनेगी आत्मनिर्भर-डॉ. धन सिंह रावत


देहरादून-राज्य के सहकारिता मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने आज विधानसभा कार्यालय कक्ष में राज्य सहकारी बैंक व गढ़वाल मंडल के डिस्टिक कोऑपरेटिव बैंक के चेयरमैनो की बैठक ली। मंत्री जी ने चेयरमैनो को बताया कि, 8 तारीख को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के दिन 10000 महिलाओ को राज्य की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में माननीय मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी सम्मानित करेंगे और उनके महिला समूह को ब्याज मुक्त ऋण बाटेंगे। मंत्री डॉ रावत ने चेयरमैन से कहा कि, वह अपने-अपने जिलों में महिला समूह बनाए। जिनको 8 मार्च 21 को राज्य की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में ब्याज मुक्त ऋण दिया जाएगा। इसकी तैयारियां जोर-शोर से चल रही है।

उत्तराखंड सरकार के मुख्यमंत्री जी और सहकारिता विभाग के मंत्री जी का मकसद है उत्तराखंड की महिलाएं आत्मनिर्भर बने। वह ब्याज मुक्त ऋण ₹500000 का स्वरोजगार का काम करें। बैठक में राज्य सहकारी बैंक के चेयरमैन श्री दान सिंह रावत जी, डीसीबी चेयरमैन देहरादून श्री अमित शाह (चौहान) जी डीसीबी उत्तरकाशी चेयरमैन श्री विक्रम सिंह रावत जी, डीसीबी पौड़ी गढ़वाल (कोटद्वार) चेयरमैन श्री नरेन्द्र सिंह नेगी जी , डीसीबी हरिद्वार (रुड़की ) के चेयरमैन श्री प्रदीप चौधरी जी, डीसीबी टिहरी गढ़वाल के चेयरमैन श्री सुभाष रमोला जी शामिल थे।