सिरवाड़ी बांगर में मां ज्वालपा भवानी के मण्डाण में आर्शीवाद लेने पहुंचे प्रमुख।


जखोली। बांगर पट्टी की ग्राम पंचायत सिरवाड़ी में इन दिनों मां ज्वालपा भवानी का बीस दिवसीय मण्डाण लगा है। इस दौरान गांव में मां ज्वालपा भवानी के दर्शनार्थ दिशा धियांणियों से लेकर कई क्षेत्रीय लोग सिरवाड़ी बांगर पहुंच कर मां ज्वालपा भवानी का आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं। शुक्रवार को ब्लॉक प्रमुख जखोली प्रदीप थपलियाल ने सिरवाड़ी पहुंच कर मां के दरबार में माथा टेक कर आर्शीवाद ग्रहण किया है। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने आयोजक समिति का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए मां ज्वालपा भवानी मन्दिर सौंदर्यीकरण के लिए अपने स्तर से हर संभव मदद की घोषणा की है। इस अवसर पर प्रधान नरेंद्र रौथाण ने ब्लाक प्रमुख प्रदीप थपलियाल से गांव में आयी भीषण आपदा के दौरान प्रभावित लोगों को मुआवजा न मिलने की बात कही। क्षेपंस पुष्पा रौथाण ने स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए गांव में एएनएम सेंटर स्वीकृत कराने की मांग की है। ब्लाक प्रमुख थपलियाल ने जनता को आश्वस्त करते हुए कहा कि क्षेत्रीय जनता की समस्याओं को लेकर वे शीघ्र ही मुख्यमंत्री से मिलकर समस्याओं का समाधान करेंगे। उन्होंने युवा पीढ़ी को अपने धार्मिक एवं सांस्कृतिक उत्सवों का संरक्षण करने के लिए आगे आने का आग्रह किया है। विदित हो कि सिरवाड़ी बांगर मां भगवती सहजा देवी का मायका भी है,जिसका गांव में हर छः साल बाद तीन महीने का विशेष मण्डाण आयोजित किया जाता है। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि शिक्षक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शिवसिंह रावत,प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष देवेन्द्र भण्डारी,कनिष्ठ उप प्रमुख कवीन्द्र सिंह सिंधवाल,क्षेपंस पुष्पा रौथाण,प्रधान नरेंद्र रौथाण,मीडिया प्रभारी विनोद थपलियाल,शर्मा लाल,मुकेश शाह,राम लाल,पूर्व प्रधान अमर लाल सहित कई लोग मौजूद थे।
Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplayBonus offer.