सीता माता की समाधि स्थली में 108 दिए जलाकर किया गया राम मंदिर निर्माण का भव्य स्वागत

सीता माता की समाधि स्थली में 108 दिए जलाकर किया गया राम मंदिर निर्माण का भव्य स्वागत
(कुलदीप सिंह बिष्ट पौड़ी)


-पौडी-एक ओर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर का आज भव्य शिलान्यास किया, तो वही दूसरी ओर पौड़ी जिले में स्थित सीता माता की समाधि स्थली में भी आज राम मंदिर निर्माण का भव्य स्वागत किया गया। इसी के तहत आज कोट ब्लॉक में सीता माता मंदिर में ग्रामीणों ने 108 दिए जला कर अयोध्या में बनने जा रहे भगवान राम के भव्य मंदिर का स्वागत किया। 

electronics


इसके साथ ही ग्रामीण नाचते, गाते अपनी खुशी का इजहार करते हुए नजर आए। आज सुबह से ही सीता माता मंदिर में मां सीता के दर्शनों के लिए लोग आने लगे थे, मंदिर में भक्तों द्वारा सुबह से ही कीर्तन भजन कर अपनी खुशी का इजहार किया गया। पुराणों में मान्यता है कि सीता माता ने इसी स्थान पर भू समाधि ली थी जिसके बाद इस स्थान में सीता माता के मंदिर की स्थापना की गई। भक्तगण बताते हैं कि पूरे विश्व मे यह एकमात्र सीता माता का मंदिर है इसके साथ ही लक्ष्मण भगवान का मंदिर भी इसी स्थान में स्थापित है।कुछ दिन पहले ही अयोध्या में बनने जा रहे भव्य राम मंदिर के लिए सीता माता की समाधि स्थल इसे मिट्टी,शीला और दान पहले ही अयोध्या भेजे जा चुके थे

One thought on “सीता माता की समाधि स्थली में 108 दिए जलाकर किया गया राम मंदिर निर्माण का भव्य स्वागत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *