सेना के 2 हेलीकॉप्टर राहत बचाव के लिए बरेली से जोशीमठ पहुँच रहे हैं

सेना के 2 हेलीकॉप्टर राहत बचाव के लिए बरेली से जोशीमठ पहुँच रहे हैं।

electronics


 चमोली,

सेना की एक टुकड़ी तपोवन पहुंच चुकी है।

1 टुकड़ी जोशीमठ में पहुंची है।

2 कॉलम रुद्रप्रयाग के आसपास तटीय क्षेत्रों में मदद को तैयार हैं।

सेना की इंजीनियरिंग टास्क फोर्स तपोवन पहुंच चुकी है।

सेना के 2 हेलीकॉप्टर राहत बचाव के लिए बरेली से जोशीमठ पहुँच रहे हैं।

देहरादून में भी 4 टीमों को स्टैंडबाय रखा गया है।

ITBP

जोशीमठ बटालियन से 250 की टीम तपोवन पहुंची।

औली में माउंटेनियरिंग इंस्टिट्यूट (ITBP) से 2 टीमें रवाना हो गई हैं।

8वीं बटालियन से बबय 90 लोगों की टीम जा रही है।

मेडिकल टीम भी रवाना की गई है।

उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग में 3 टीमों को तैयार रखा गया है।

कुल मिलाकर आर्मी+ITBP के 250 लोग प्रभावित स्थान पर पहुंच चुके हैं, 600 को स्टैंडबाय पर रखा गया है।

मेडिकल टीमें

स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर रवाना हो गई हैं।

CMO चमोली तपोवन पहुंच चुके हैं।

जोशीमठ में 30 बेड का अस्पताल तैयार है।

जोशीमठ में अतिरिक्त मेडिकल टीम तैनात है।

श्रीनगर मेडिकल कॉलेज, एम्स ऋषिकेष, जौलीग्रांट अस्पताल को भी अलर्ट पर रखा गया है।

One thought on “सेना के 2 हेलीकॉप्टर राहत बचाव के लिए बरेली से जोशीमठ पहुँच रहे हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *