सेना में भर्ती होने के लिए46376हजार युवाओं ने कराया रजिस्टे्रशन-जानिए पूरी खबर


46376हजार युवाओं ने कराया रजिस्टे्रशन 

electronics




कोटद्वार।कोटद्वार में कल से शुरू होने वाली सेना भर्ती रैली को लेकर सेना भर्ती कार्यालय लैंसडौन व स्थानीय प्रसाशन ने सभी तैयारियाँ पूरी कर ली है। सेना भर्ती कार्यालय लैंसडौन के निदेशक कर्नल विनीत वाजपेयी ने बताया की कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए भी सभी प्रकार की सावधानिया जैसे शारीरिक दूरी, सेनेटाइजर का इस्तेमाल व मास्क पहनने आदि का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा, साथ ही दलालों से सावधान रहने की अपील की है। कहा कि भर्ती प्रक्रिया पूरी पारदर्शी है व कोई भी दलाल किसी भी युवा को भर्ती नहीं करवा सकता। उन्होंने युवाओं से पैसे लेकर भर्ती का झांसा देने वालों की जानकारी तत्काल पुलिस को देने को कहा है।सेना के कर्नल विनीत वाजपेयी ने बताया कि आज होने  वाली भर्ती से पूर्व समस्त प्रक्रिया को पूरा कर दिया गया है, कहा कि भर्ती होने वाले युवाओं के 46376हजार रजिस्टे्रशन करवा दिये गये हैं। कहा कि भर्ती रैली के दौरान फर्जी दस्तावेज के आधार पर भर्ती होने वाले युवाओं पर सख्त कार्रवाई की जायेगी। कहा कि भर्ती स्थल पर समस्त व्यवस्थाओं को भी चाकचौबंध कर दिया गया हैं। भर्ती स्थल पर विद्युत विभाग, जलसंस्थान, पुलिस विभाग सहित सम्बधित विभागों को चाकचौबंध व्यवस्था बनाये जाने के लिए निर्देशित कर दिया है। कर्नल विनीत वाजपेयी ने  बताया कि उत्तरकाशी जिले की भर्ती के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है।

ये भी पढ़ें:  उत्तराखंड में अब तक की सबसे बड़ी ड्रग्स बरामदगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *