सोशल एक्टीविस्ट और दून अस्पताल के जनसंपर्क अधिकारी महेंद्र सिंह भंडारी को मिला उनके कोरोनाकाल में उल्लेखनीय योगदान के लिए मिला उत्तराखंड रत्न

सोशल एक्टीविस्ट और दून अस्पताल के जनसंपर्क अधिकारी महेंद्र सिंह भंडारी को मिला उनके कोरोनाकाल में उल्लेखनीय योगदान के लिए  उत्तराखंड रत्न

electronics


सीआईएमएस कॉलेज देहरादून में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने शौर्य दीवार का किया अनावरण।ए.आई.सी.ओ. आई. की 42वीं कांफ्रेस भी हुई आयोजित

कम्बाइन्ड (पी. जी.) इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइन्सेज एण्ड रिसर्च देहरादून में आज All India Conference of Intellectuals Association की 42 वीं कांफ्रेस का आयोजन किया गया। क्रांफ्रेस में प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। उच्च शिक्षा मंत्री ने सर्वप्रथम कॉलेज में शौर्य दीवार का अनावरण किया और शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

All India Conference of Intellectuals Association द्वारा अपनी 42वीं कांफ्रेस में कोरोना काल में सामाजिक व अन्य क्षेत्रों में महत्वपूर्ण कार्य 

करने वाले गणमान्य लोगों को उत्तराखण्ड रत्न से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर  उत्तराखण्ड प्लानिंग कमिशन के डिप्टी चेयरमैन विनय रोहेला, आर्बिटेशन काउंसिल के चेयरमैन जस्टिस राजेश टंडन, उत्तराखण्ड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार, उत्तराखण्ड मॉयनोरिटी कमिशन के चेयरमैन डॉ. आर. के. जैन, श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. पी. पी. ध्यानी, हेमवती नंदन मेडिकल विश्वविद्यालय देहरादून के कुलपति प्रो. हेम चन्द्र पांडे व द हिमालय कंपनी के अध्यक्ष डॉ. एस. फारूख भी शामिल हुए। मुख्य अतिथि डॉ. धन सिंह रावत द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई तो वहीं सीआईएमएस कॉलेज के चेयरमैन एडवोकेट ललित मोहन जोशी ने स्मृति चिन्ह भेंट कर सभी अतिथियों का स्वागत किया।

  All India Conference of Intellectuals Association द्वारा 20 लोगों को उत्तराखण्ड रत्न तो वहीं 2 लोगों को यूपी रत्न से सम्मानित किया गया।

उत्तराखण्ड रत्न से सम्मानित गणमान्य लोगों के नाम-प्रो. हेम. चन्द्रा कुलपति हेमवती नंदन मेडिकल विश्वविद्यालय देहरादूनपद्म  डॉ. रविकांत डायरेक्टर एम्स ऋषिकेश  पवन शर्मा कैलाश हॉस्पिटल डॉ. महेश कुडियाल न्यूरो सर्जन एडवोकेट ललित मोहन जोशी नशा उन्मूलन के क्षेत्र में 15 वर्षों से कार्य करने हेेतु,  पुष्पक ज्योति आईपीएस आईजी उत्तराखंड पुलिस डॉ. आशुतोष सयाना प्रिंसिपल दून मेडिकल कॉलेज डॉ. दलजीत कौर फेमस लेडी डॉक्टर श्री गिरीश तिवारी  जर्नलिस्टप्रो.  अशोक कुमार शर्मा साइंटिस्ट पंतनगर  उत्कर्ष बंसल यंग एचीवर सोशल एक्टीविस्ट  अभिषेक गोयल  व्यवसाय़ी काशीपुरडॉ. मो. साजिद ऊमर प्रो. डॉ. अनुराग  सुशील कुमार त्यागी फिजियोथेरेपिस्ट इंजी. अमोग शर्मा सोशल एक्टीविस्ट पंतनगर  योगेश अग्रवाल सोशल एक्टिविस्टश्री सिद्दार्थ जैन सोशल एक्टिविस्ट राहुल जैन  सोशल एक्टिविस्ट महेन्द्र भंडारी जनसंपर्क अधिकारी दून अस्पताल

यूपी रत्नडॉ. एच. एम. रस्तोगी डॉ. ए. यू. खान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *