27 अर28 दिसंबर क तैं हिटा हिंदों शिलासौड़ प्रचाधारी मां जगदी की जात

27 और 28 दिसंबर को होगी जगदी की जात

electronics



नौज्यूला की जगदी कमेटी की बैठक में निर्णय, 26 दिसंबर को दुधादौ

घनसाली. हिंदाव नौज्यूला की आराध्य देवी मां जगदी की जात 27 और 28 दिसंबर को होगी. आज संगरांद के दिन पंगरिया के चौक में नौज्यूला की जगदी कमेटी की बैठक में जगदी जात का मुहूर्त निकाला गया. पंचों के समक्ष 27 और 28 दिसंबर को जात का दिन तय किया गया. 12 पूस गते यानी 26 दिसंबर को दुधादौ होगा, जिसमें अंथवाल गांव में मां जगदी के वस्त्र धुले जाएंगे और 13 गते पूस यानी 27 दिसंबर को दिन जात होगी, जिसमें मां जगदी अंथवाल गांव में भक्तों को दशर्न देकर रात्रि शिला सौड़ पहुंचेगी.

26 दिसंबर को दुधादौ

27 दिसंबर दिन जात

ये भी पढ़ें:  उत्तराखंड में अब तक की सबसे बड़ी ड्रग्स बरामदगी

28 दिसंबर शिला सौड़

28 दिसंबर को शिलासौड़ में मेला

रात्रि जागरण के बाद 14 गते पूस यानी 28 दिसंबर को शिलासौड़ में मेला लगेगा और इस तरह मां जगदी की जात का यह कार्यक्रम निर्धारित किया गया है. यह दिन पंडित श्री कर्मचंद जी ने पढ़कर सुनाया. उत्तराखंड के टिहरी जनपद में मां जगदी की जात हर साल पूस के महीने होती है और 12 साल में एक बार होम महायज्ञ होता है. जगदी का महायज्ञ पिछले साल प्रधानाचार्य उमा शंकर अंथवाल के नेतृत्व में हुआ था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *