दुखद खबर: जखोली ब्लॉक में गुलदार का आतंक जारी,अभी अभी गुलदार ने निवाला बनाई एक और नारी, लोगों में दहशत जारी,मौके पर विभाग के अधिकारी

मयाली -मखेत मोटरमार्ग पर आश्रम पर गुलदार द्वारा हमला कर एक महिला को बनाया निवाला

electronics

रामरतन सिंह पंवार: जखोली 

जखोली। विकासखंड जखोली के अन्तर्गत मखेत गांव के आश्रम नामी तोक मे एक‌ 65 बर्षीय महिला रामेश्वरी देवी पत्नी कैलाश सिंह बुटोला को‌ बाघ ने अपना निवाला बना दिया है।
अभी 30 मई को श्रीमती रूपा देवी को बाघ ने मार डाला था उससे पहले जहां आज घटना हुई 2 स्कूल जा रहे बच्चों पर एक महरगांव एक ढुमकी, यही से एक किलोमीटर दूर खरियाल गावँ में महिला पर हमला, इसी स्थान से 2 किलोमीटर दूर देवल में महिला की मौत और यही से डेढ़ किलोमीटर आगे मयाली में एक महिला पर गुलदार के हमले की घटनाएं हो चुकी हैं।
मौके पर वन विभाग से उपप्रभागीय वनाधिकारी डॉ0 दिवाकर गैरोला, वन क्षेत्राधिकारी दक्षिणी हरीश थपलियाल व अन्य कर्मचारी व जखोली चौकी से चौकी इंचार्ज श्री विनोद कुमार, कांस्टेबल राजेश, हेड कांस्टेबल मनबर सिंह मौके पर मौजूद हैं।

ये भी पढ़ें:  अवैध अतिक्रमण पर फिर गरजा MDDA उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी का बुल्डोजर: देखें वीडियो