Big breaking: उत्तरकाशी में दर्दनाक हादसा बस खाई में गिरने से 20 की मौत 30 लोग थे सवार

उत्तरकाशी यमुनोत्री के पास वाहन के खाई में गिरने की खबर आ रही है
डामटा के समीप हुई इस वाहन दुर्घटना का मामला. को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है जिला अधिकारी अभिषेक रूहेला घटनास्थल की ओर रवाना हो गए हैं फौरी तोर पर आ रही सूचना के अनुसार घायलों का रेस्क्यू किया जा रहा है। sdrf टीम मौके पर है। जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने डॉक्टर्स एवं एम्बुलेंस को घटना स्थल पर रवाना करने के निर्देश दिए है। साथ ही पीएचसी डामटा एवं chc नौगांव में घायलों के उपचार करने हेतु पर्याप्त संसाधन तैयार रखने के निर्देश सीएमओ को दिए। जिलाधिकारी ने ndrf और आपदा क्यूआरटी व राजस्व टीम को भी रवाना करने के निर्देश दिए।कौन सा वाहन खाई में गिरा है इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। मिल रही सूचना के अनुसार यमुना में बस गिरने का है मामला 30 लोग थे बस में सवार
जिलाधिकारी घटना स्थल के लिए रवाना सभी यात्री मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के रहने वाले बताए जा रहे है।

electronics
ये भी पढ़ें:  बड़ी खबर: पंचायत चुनाव पर फिर लगा ग्रहण, फिर हाइकोर्ट पहुंचा चुनाव का मामला

One thought on “Big breaking: उत्तरकाशी में दर्दनाक हादसा बस खाई में गिरने से 20 की मौत 30 लोग थे सवार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *