रैबार पहाड़ का खबर का असर कोटद्वार मेयर शैलेन्द्र सिंह रावत ने लिया खबर का संज्ञान

कोटद्वार:पिछले काफी लंबे समय से कोटद्वार के पदमपुर गैस एजेंसी रोड पर गुरुराम राय स्कूल के निकट सड़क पर बने गहरे गड्डों के कारण दुर्घटनाओं का खतरा बना हुआ था।

जिस पर “रैबार पहाड़ का” न्यूज़ पोर्टल ने खबर बना कर प्रशासन तक पहुँचाई थी, जिस पर मेयर शैलेंद्र रावत व प्रशासन ने तुरन्त संज्ञान ले कर टाइल्स बिछाकर सड़क के गड्ढे भर कर जनता की समस्या का निवारण कर दिया है। “रैबार पहाड़ का” न्यूज़ पोर्टल की ओर से मेयर शैलेंद्र रावत व प्रशासन का आभार।
