ऐसा भी होता है- गलफ्रेंड जिम में बुलाई—पत्नी ने करदी चप्पल से धुनाई- देंखें वीडियों

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.जिसमें एक महिला एक आदमी और अन्य महिला को पीटते हुए नजर आ रही है.मीडिया खबरों के मुताबिक बताया जा रहा की वीडियों में जिसकी धुनाई हो रही है वह और कोई नहीं बल्कि उस महिला का पति है और सौतन हैं. पत्नी ने पति को जिम में अन्य महिला के साथ वर्कआउट करते पकड़ लिया. जिसके बाद उसने दोनों को बुरी तरह पीटा.बताया जा रहा यह वीडियो मध्यप्रदेश के भोपाल के कोहेफिजा थाना का बताया जा रहा है. जो वीडियो सामने आया है उसमें देखा जा सकता है कि पहले महिला ने पति की गर्लफ्रैंड को चप्पल से पीटा, फिर उसके बाल पकड़ कर उसकी धुनाई कर दी. महिला ने अपने पति के साथ भी मारपीट की. इसके बाद दोनों महिलाओं के बीच जमकर मारपीट हुई. जिम के अंदर ही काफी देर तक यह तमाशा चलता रहा. बताया जा रहा है कि महिला को शक था की उसका पति का किसी और के साथ भी चकर है वहीं मुखबिर की सूचना पर उसका शक सही निकला और मौके पर जब पत्नी ने ये नजारा देखा तो पत्नी का गुस्सा सातवें आसमान पर था और फिर क्या था पत्नी ने पति की जमकर धुलाई कर दी।

electronics
ये भी पढ़ें:  स्वास्थ्य विभाग को मिलेंगे 287 और नये चिकित्सक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *