June 2, 2023


वोट देने पहुंचा वोटर मृत घोषित

शेयर करें

हरिद्वार जिले के मंगलौर क्षेत्र स्थित पोलिंग बूथ पर एक ऐसा मतदाता वोट डालने के लिए जा पहुंचा जिसकी निर्वाचन विभाग के मुताबिक मय्यत तक हो चुकी है और मय्यत भी तय करने वाले ख़ुद बूथ पर तैनात निर्वाचन विभाग ही है मामले के मुताबिक दरअसल हरिद्वार जिले की मंगलौर विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या- 31 पर जहूर अहमद नामक एक बुजुर्ग मतदाता अपना वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पर पहुंचा मगर जैसे ही वह अपना आधार कार्ड हाथ में लेकर पीठासीन अधिकारी के पास पहुंचा तो उसे उन्होंने मौके पर ही मृत घोषित करते हुए मतदान करने से वंचित कर दिया जहूर अहमद के मुताबिक निर्वाचन अधिकारी ने उसे कह डाला कि तुम तो मर चुके हो और तुम वोट नहीं डाल सकते वही इस बात से खासे नाराज ज़हूर अहमद और उसके परिजनों ने मौके पर हंगामा शुरू कर दिया और उन्होंने जानबूझकर उसका वोट काटने का आरोप लगाया.

About Post Author



You may have missed

रैबार पहाड़ की खबरों मा आप कु स्वागत च !

X