Uttarakhand Election Results 2022 LIVE: 45 सीटों के रूझान, बीजेपी-कांग्रेस में कांटे की टक्कर

0
शेयर करें

उत्तराखंड की 70 सीटों के लिए मतगणना शुरू हो चुकी है। उत्तराखंड का ताज किसके सिर सजेगा और कौन निराश होगा, आज इसका पता चलेगा। उत्‍तराखंड में सभी मतगणना स्थलों में मतगणना शुरू हो गई। सबसे पहले सैन्य वोटरों के पोस्टल बैलट की स्क्रूटिनी हुई जिसके बाद सभी ईवीएम मशीनों में मतगणना शुरू हो गई है।

उत्‍तराखंड में 70 में से 45 सीटों के रुझान आ चके हैं। इसमें बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर चल रही है। 21 सीटों पर भाजपा आगे चल रही है। जबकि 20 सीटों पर कांग्रेस ने बढ़त बनाई हुई है।

बता दें राज्‍य में 14 फरवरी को मतदान हुआ था। आज 632 प्रत्‍याशियों के भविष्‍य का फैसला हो जाएगा। प्रदेश की 70 सीटों में सबसे पहले परिणाम ज्वालापुर, किच्छा और गदरपुर विधानसभा का आने की संभावना है। यहां मतगणना शुरू होने से तीन घंटे की अवधि में परिणाम आ सकता है। वहीं कर्णप्रयाग, गंगोत्री, थराली, डीडीहाट और पिथौरागढ़ विधानसभा सीटों का परिणाम सबसे देर में आने की संभावना जताई जा रही है। यहां पोस्टल बैलेट के कारण मतगणना में 10 घंटे तक का समय लग सकता है।

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मतगणना से पहले की पूजा अर्चना

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मतगणना से पहले अपने आवास पर पूजा अर्चना की। उन्होंने कहा कि वह अपनी और पार्टी की जीत के प्रति आश्वस्त हैं। जनता कांग्रेस को बहुमत देगी, एक-दो घंटे में तस्वीर साफ हो जाएगी। 48 के आसपास सीट आएंगी। हमें किसी तरह की चिंता नहीं है।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed

रैबार पहाड़ की खबरों मा आप कु स्वागत च !

X