organic ad

भंडारे के साथ सम्पन्न हुई शिवपुराण कथा, मानव जीवनका लक्ष्य: आचार्य शिव प्रसाद मंमगांईं

 

 

मनुष्यका शरीर परमात्माने अत्यन्त कृपा करके दिया है। जो मनुष्य इसको प्राप्त करके अपनी इन्द्रियोको वशमे नही रखता उसका जीवन अत्यन्त शोचनीय है। यह शरीर ससारके विषय-भोगोंको भोगनेको नही मिला । यह शरीर परमात्माके कार्यके लिए मिला है । यह अनित्य शरीर नित्य परमात्माकी प्राप्ति करा सकता है ।नेशविलारोड गढ़वाल सभागार में महिला कल्याण समिति द्वारा आयोजित शिवमहापुराण की कथा के समापन्न दिवस पर उत्तराखंड के प्रसिद्ध कथावाचक ज्योतिष्पीठ व्यास आचार्य शिव प्रसाद ममगांई जी ने कहा कि
‘भगवानने कहा है कि मैंने अनेक प्रकारके शरीरोका निर्माण किया है, परन्तु उन सबमे मनुष्य शरीर मुझको अत्यन्त प्रिय है । बुद्धिमान एकाग्रचित्त से इस शरीर में ईश्वरका साक्षात् अनुभव कर सकता है। मनुष्य शरीर ज्ञान तथा भक्ति प्राप्त करनेका साघन होनेसे सर्वश्रेष्ठ है | मनुष्य शरीर सब फलोका मूल है तथा सब पुरुषार्थीका साधन है । करोडों उपायोसे भी इसको प्राप्त करना दुर्लभ है । उमा और कैलास संहिता का वर्णन करते हुए कहा कि पार्वती मया को शंकर भगवान नें कारी कहा और मया हिमालय गंगावतरण क्षेत्र में जाकर तपस्या करी और ब्रह्मा जी नें आकर जल छिलका पार्वती जी की खाल से काली प्रकट हुई जो शुम्भ निशुल्क का बध करती है गौरी मया शेर सवार होकर कैलास मे गयी शेर द्वार पर रखा फिर शंकर जी ने गौरी कहकर पुकारा यहां माता का नाम गौरी जी ने शेर द्वार पर रखा यानि पति मनमानी न करे कहीं से आय तो द्वार पर खड़ा होना यह नारी का स्वभाव है जब पति विलम्ब आने में करे तो न दरवाजे व न गेट पर समझ जायेंगे कि गुस्सा है तो गृहस्थ मे सामञ्जस ठीक बैठ जायेगा यह कथा कही दशकों से श्रावणमास मे यह कथा हर वर्ष महिला कल्याण समिति करवाती है आज भण्डारे के साथ कथा का विसर्जन हुआ जिसमें विषेस रूप से महिला कल्याण समितिशकी अध्यक्षा श्रीमति लक्ष्मी बहुगुणा सुजाता पाटनी सचिव गढ़वाल सभा के महासचिव गजेंद्र भण्डारी सन्तोष गैरोला सरस्वती रतुडी श्री कृष्ण बहुगुणा देवेश्वरी बम्पाल सुलोचना सेमवाल दिनेश तिवारी महेन्द्र चमोली तपन भट्टाचार्य नन्दा तिवारी रेखा बडोनी सरिता लखेड़ा सुशीला जखवाल रोशनी सकलानी रेखा भट्ट परवीन काला कुकी चमोली शिवाङ्ग धीरेन्द्र असवाल रजनी राना रितू बछेती मीना सेमवाल आचार्य दामोदर सेमवाल आचार्य संदीप बहुगुणा आचार्य दिवाकर भट्ट आचार्य आनंद पालीवाल मंजू बडोनी चन्दा बडोनी राजेश्वरी चमोली अनिता भट्ट विरेन्द्र असवाल सुशीला पुण्डीर पियूष चमोली मनोरमा डोभाल आदि उपस्थित थे ।।

electronics