खैरी का दिन फिल्म के पोस्टर का तीर्थ नगरी में हुआ विमोचन

फिल्म के प्रमोशन के लिए अंतरराष्ट्रीय गढ़वाल महासभा के कार्यालय पहुंची फिल्म की यूनिट

ऋषिकेश में 1 जुलाई को रामा पैलेस में फिल्म होगी प्रदशित

ऋषिकेश- देहरादून रोड स्थित अंतरराष्ट्रीय गढ़वाल महासभा के प्रदेश कार्यालय में महेश्वरी फ़िल्म की प्रस्तुति उत्तराखंडी फिल्म खैैरी का दिन के पोस्टर का विमोचन महासभा के अध्यक्ष डॉ राजे सिंह नेगी, फ़िल्म निर्माता/ निदेशक अशोक चौहान आशु, सह निर्माता रोशन उपाध्यय, फ़िल्म अभिनेता राजेश मालगुडी,रणवीर चौहान, पुरुषोत्तम जेठूडी,अभिनेत्री गीता उनियाल,पूजा काला एवं शुभांगी देवली ने सँयुक्त रूप से किया।
बुधवार की दोपहर फिल्म निर्देशक एवं कलाकार देवभूमि ऋषिकेश में फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंचे।अंतरराष्ट्रीय गढवाल महासभा के कार्यालय में एक कार्यक्रम के दौरान फिल्म के पोस्टर का विमोचन किया गया।फ़िल्म निर्देशक अशोक चौहान ने बताया कि उनकी यह फ़िल्म अबतक कोटद्वार एवं देहरादून के थियेटर में सुपर हिट साबित हुई है। फ़िल्म का एक शो शुक्रवार 1 जुलाई से ऋषिकेश के रामा पैलेस सिनेमा हॉल में सुबह 10 बजे एक शो में प्रदर्शित किया जाएगा। पूरी तरह से पारिवारिक पृष्ठभूमि एवं पलायन का दर्द छलकाती इस फ़िल्म में उत्तराखंड सिनेमा के अनुभवी अभिनेता एवं अभिनेत्रियों ने काम किया है।इस दौरान अपनी लोकभाषा,संस्कृति को बढ़ावा देने हेतु एवं फिल्म को ऋषिकेश में हिट बनाने के लिए गढ़वाल महासभा ने क्षेत्रवासियों से अधिक से अधिक संख्या में थिएटर पहुंच फिल्म देखने की अपील भी की।इस दौरान लोक गायक धूम सिंह रावत,समाजसेवी सोहन उनियाल,रीता भंडारी,धर्मेंद्र चौहान, उत्तम सिंह असवाल,पंकज गुसाईं,निशा भंडारी,नवल सेमवाल उपस्थित थे।
Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycasino slot machine.