कोरोनाकाल के बाद 7अक्टूबर से होगा पौड़ी की ऐतिहासिक रामलीला का मंचन -देखें रिहर्सल का वीडियो

कुलदीप सिंह बिष्ट, पौड़ी

electronics

पौड़ी ‘7 अक्टूबर से शुरू होने जा रही ऐतिहासिक रामलीला मंचन की तैयारियां इन दिनों जोरो पर हैं स्थानीय कलाकार इन दिनों रामलीला हॉल में उन्हे रामलीला मंचन के लिये मिले किरदार की भूमिका को निभाकर जमकर अपनी रिहर्सल को पूरा कर रहे हैं जिससे ऐतिहाहिसक रामलीला का मंचन में कोई कोर कसर न रह जाये इसलिये पूरी सिद्धत के साथ रामलीला मंचन की रिहर्सल की जा रही दरअसल पौड़ी की ऐतिहासिहक रामलीला अपने 120 सालो का सफर अब तक तय कर चुकी है और हर बार रामलीला अपनी एक गहरी छाप दर्शको में छोडती आयी जिसके कायल होते दर्शक हर साल रामलीला मंचन को देखने रामलीला मैदान में पहुंचा करते हैं लेकिन पिछले साल रामलीला का आयोजन कोरोना के प्रभावी होने के कारण नहीं हो पाया था और रामलीला कमेटी को सिर्फ पूजा आरती तक ही रामलीला को सीमित रहना पडा था लेकिन इस साल रामलीला का आयोजन सूक्षम रूप में करने का फैसला रामलीला कमेटी ने लिया है हालांकि इस साल कई पात्रों की संख्या को कोरोना गाईडलाईन के चलते घटाया गया है जिससे ज्यादा भीड न हो सिर्फ 60 पात्र ही अपनी भूमिका इस साल की रामलीला मे पेश करेंगे जबकि रामलीला की समय अवधि को घटकार इस साल अब महज 2 घंटे कर दिया गया है देर श्याम 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक ही रामलीला का मंचन सूक्ष्म रूप में किया जायेगा इसका फैसला रामलीला कमेटी ने मिलकर लिया है हालांकि रामलीला कमेटी का कहना है कि सूक्षम रूप में पूरी रामलीला पेश की जाये ऐसा उनका प्रयास रहेगा वहीं रामलीला शुरू होने से पहले रामलीला मंचन के किरदार जमकर अपनी रिहर्सल को पूरा कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें:  लगातार तीसरे दिन आपदा प्रभावित क्षेत्र में डटे सीएम धामी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *