केदारनाथ विधानसभा उप चुनाव में 90 हजार मतदाता करेंगे 6 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 11बजे तक हुआ इतने प्रतिशत मतदान

केदारनाथ विधानसभा उप चुनाव में 90 हजार मतदाता करेंगे 6 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 11 बजे तक हुआ इतने प्रतिशत मतदान

electronics

केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से जारी है। 90 हजार 875 मतदाता 6 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद कर रहे हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक सुबह 11 बजे तक 17.69% मतदान हो चुका है। बीजेपी कैंडिडेट आशा नौटियाल और कांग्रेस कैंडिडेट मनोज रावत ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।

केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव के लिए सुबह से ही लोग कतारों में लगकर मतकदान कर रहे हैं। सुबह 9बजे तक मतदान की रफ्तार थोड़ी धीमी रही लेकिन दिन चढञन के साथवोटिंग के लिए आने वालों की कतारें देखी जा रही हैं। सुबह 11 बजे तक कुल 17.69 फीसदी मतदान हो चुका है।

उपचुनाव में कुल 90 हजार 875 मतदाता 6 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कर रहे हैं। इसमें 44 हजार 919 पुरुष और 45,956 महिला वोटर हैं। निर्वाचन आयोग ने पोलिंग के लिए कुल 173 पोलिंग बूथ बनाए हैं जिनमें से 10 संवेदनशील बूथ को चिन्हित किया है। केदारनाथ उपचुनाव के लिए 23 नवंबर को मतगणना होगी।

ये भी पढ़ें:  नैनीताल में नाबालिग किशोरी के साथ 73 वर्षीय धर्म विशेष के व्यक्ति द्वारा दुष्कर्म पर महिला आयोग की अध्यक्ष ने जताई कड़ी निन्दा, आरोपी को किसी भी हाल में नही बख्शा जाएगा