एक फर्जी संदेश ने उत्तरकाशी वालों की रात की काली: पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

एक फर्जी संदेश ने उत्तरकाशी वालों की रात की काली: पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

उत्तरकाशी: जिला मुख्यालय में देर रात सोशल मीडिया पर बड़े भूकंप की अफवाह की फर्जी पोस्ट से अफरा-तफरी मच गई. बड़ी संख्या में लोग घरों से बाहर निकल आए. भूकंप की अफवाह से डरे लोग परशुराम मंदिर और अन्नपूर्णा मंदिर के बाहर एकत्रित हो गए. बाद में पता चला कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पोस्ट फर्जी है. लोगों ने सोशल मीडिया पर भ्रामक खबर फैलाने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

electronics

बड़े भूकंप की फर्जी पोस्ट ने मचाया हड़कंप: उत्तरकाशी में शुक्रवार देर शाम से सोशल मीडिया पर एक अफवाह तेजी से फैली कि देर रात्रि में बड़ा भूकंप आने वाला है. इस फर्जी खबर से डरे सहमे लोग कुछ स्थानों भैरव चौक, गंगोरी, तिलोथ और मुख्य बाजार में रात्रि को घरों से बाहर निकल आए. हालांकि जिला प्रशासन और पुलिस ने लोगों को जागरूक करने के लिए सोशल मिडिया पर चल रही पोस्ट को फर्जी बताते हुए संयम बरतने की अपील की. पुलिस ने फेसबुक के माध्यम से लोगों को जागरूक करने की कोशिश की है. वहीं देर रात को प्रशासन ने फिर एडवाइजरी जारी की.

पोस्ट साझा करने से पहले जानकारी को सत्यापित करें

पुलिस ने कहा कि हाल ही में आए भूकंपों के मद्देनजर, फर्जी खबरें और अफवाहें तेजी से फैल सकती हैं. इससे अनावश्यक रूप से घबराहट पैदा हो सकती है. एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में, कृपया सोशल मीडिया पोस्ट साझा करने से पहले विश्वसनीय स्रोतों से जानकारी सत्यापित करें.

ये भी पढ़ें:  27 प्रतिभायें हुई रुद्र गौरव सम्मान से सम्मानित, कैलाश खण्डूरी को लाइफ टाइम अचींवमेंट अवार्ड

आधिकारिक स्रोतों का अनुसरण करें

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD)

जिला प्रशासन की आधिकारिक वेबसाइट और सोशल मीडिया हैंडल

फर्जी खबरों से सावधान रहें

अपुष्ट रिपोर्टों और सनसनीखेज सुर्खियों से सावधान रहें

यह सुनिश्चित करने के लिए कि यह वर्तमान है और पुरानी नहीं है, रिपोर्ट की तारीख और समय की जांच करें

फर्जी खबरों के संकेत जैसे व्याकरण संबंधी त्रुटियां और विरोधाभासी जानकारी पर नजर रखें

आपात स्थिति में निम्न दूरभाष नम्बर और व्हाट्सएप के माध्यम से सम्पर्क करें

जनपद आपातकालीन परिचालन केन्द्र, उत्तरकाशी

01374-222126 (टोल फ्री 1077), 222722, मोबाइल 7500337269

पुलिस कन्ट्रोल रूम- 112 टोल फ्री 9411112976

अग्निशमन केन्द्र-7055988055

ये भी पढ़ें:  विद्यालयों के सौन्दर्यीकरण का संकल्प। 

एम्बुलेंस सेवा-108 टोलफ्री

उत्तरकाशी में 6 दिन में 9 भूकंप आ चुके हैं: गौरतलब है कि उत्तरकाशी में 6 दिन में 9 भूकंप के झटके आ चुके हैं. हालांकि रिक्टर स्केल पर इन भूकंपों की तीव्रता ज्यादा नहीं थी. लेकिन 6 दिन में 9 भूकंप आने से लोग डरे हुए हैं. सोशल मीडिया पर फर्जी पोस्ट वायरल करने वाले ने इसी डर का फायदा उठाया. बहरहाल उत्तरकाशी पुलिस ने लोगों के संशय को दूर करते हुए एडवाइजरी जारी कर दी है. साथ ही लोगों को जागरूक भी किया है.