परमात्मा के नियम विरुद्ध कार्य भी चोरी है आचार्य ममगाईं

मरमात्मा के नियम विरुद्ध कार्य भी चोरी है आचार्य ममगांई
आनंद की वैसे ही गति है परमात्मा से ही आती है। परमात्मा में ही जाती है आप में आये तो तत्काल आस पास परमात्मा का जो रूप फैला है उसे बांट दे ताकि वह फिर सागर तक पहुँच जाए । बस उसे रोकने से व्यक्ति चोर हो जाता है । सब तरह के आंनद में जब भी रोकने का विचार जन्म लेता है तभी चोरी का जन्म हो जाता है और यह चोरी परमात्मा के विरुद्ध है जैसे ही हम मांगते है हमारा हृदय सिकुड़ जाता है मांगकर और चेतना के द्वारा तत्काल हो जाता है। मांगे और देखे । यह बात सैनिक कालोनी नकरौंदा रोड पर आयोजित श्रीमद्भागवत महापुराण के चतुर्थ दिवस पर ज्योतिष्पीठ व्यास पदाल॔कृत आचार्य शिवप्रसाद ममगांई जी नें कहीं भिखारी कभी भी फूल की तरह खिला नही होता है, हो नही सकता है भिखारी सदा सिकुड़ा हुआ अपने मे बंद होगा जब भी आप मांगते हैं तब आप खबर देते हैं, मेरे पास नही है ओर जब भी आप देते हैं तब आप खबर देते हैं मेरे पास है। वास्तव मे सूत्र का अर्थ यही है जो बाँटता है उसे मिल जाएगा जो बटोरता है वह खो देता है….. वहीं अपनें उद्बोधन में पूर्व मुख्य मंत्री सांसद हरिद्वार डाक्टर रमेश पोखरियाल जी कहा समाज को सही दिशा देता है धर्म कथा आयोजन करानें वाले तो भाग्य शाली होते हैं लेकिन सुनने वाले भी भाग्यशाली हैं जो पितृ पक्ष में श्रवण कर रहे हैं उनके पित्र सन्तुष्ट हो रहे होंगे वहीं डोईवाला विधायक माननीय बृजभूषण गैरोला नें नईं पिडी को अपनी पहचान करानें का माध्यम इस तरह के धार्मिक आयोजन होते हैं समाजिक कुरितियां रूडी बाधिता समाप्त होती है इस तरह के सत्संग से वहीं भाजपा के वरिष्ठ नेता सुभाष भट्ट जी मण्डल अध्यक्ष प्रशान्त खरोला प्रदेश सदस्य भाजपा संजय चौहान पूर्व प्रमुख अर्जुन सिंह गहरवार टिकाराम मैठानी अजय सिंह ठाकुर रेखा बिजोला जगदीश मैठानी आचार्य राजेन्द्र मैठानी पूर्व प्रधानाचार्य राजेन्द्र सेमवाल भाजपा सदस्य संजय चौहान प्रमोद कपरवाण शास्त्री डाक्टर बबिता रावत मंजुला तिवारी सतीश मैठानी दिनेश मैठानी सर्वेश मैठानी दर्शनी देवी पार्वती देवी मुकेश राजेश चन्द्रप्रकाश ओमप्रकाश सम्पति उर्मिला सुशीला सुनिता विजया संजाता लक्ष्मी मंजू भट्ट विनिता आरती ज्योति शैली क्षेत्र पंचायत सदस्य पुनिता सेमवाल डाक्टर सत्येश्वरी सत्येन्द्र भट्ट भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रशांत खरोला संजय अनिल शैलेश आमन्त्रित अभिषेक आयुष अतुल आदि उपस्थित थे ।।

electronics

ये भी पढ़ें:  बड़ी खबर: पंचायत चुनाव पर फिर लगा ग्रहण, फिर हाइकोर्ट पहुंचा चुनाव का मामला