सिखों के पवित्र धाम श्री हेमकुंड साहिब के कपाट 22 मई श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। हेमकुंड यात्रा की तैयारियों को लेकर गुरुद्वारा श्री हेमकुंड मैनेजमेंट ट्रस्ट ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। वहीं हेमकुंड साहिब अभी भी बर्फ जमी है। इसके तहत हेमकुंड साहिब के आस्था पथ से बर्फ हटाने का काम सेना करेगी।

इस साल हेमकुंड साहिब क्षेत्र में भारी बर्फ पड़ी है। पिछले माह सेना की टीम ने हेमकुंड साहिब पहुंचकर हालातों का जायजा लिया था। जिसके बाद आज हेमकुंड साहिब ट्रस्ट ने पैदल मार्ग पर जमी बर्फ को हटाने के लिए 14 सदस्यीय सेना के दल को घाघरिया के लिए रवाना किया। बता दें कि गुरुद्वारा श्री हेमकुण्ट साहिब मैनज्मेंट ट्रस्ट के तत्वावधान में गुरुद्वारा गोविंद घाट में पहुंची भारतीय सेना की टुकड़ी ने बैसाखी पर्व मनाया और आज अरदास के बाद घाघरिया के लिए रवाना हुई। यह टुकड़ी सूबेदार जगसीर सिंह एवं हवलदार मल्कीत सिंह के नेतृत्व में बर्फ़ कटान का कार्य कर यात्रा प्रारम्भ करने के लिए रास्ता सुगम बनाएगी।

गोविंद घाट गुरुद्वारा के प्रबंधक सेवा सिंह ने बताया कि ऋषिकेश गुरुद्वारे से 19 मई को यात्रा का आगाज कर दिया जाएगा. प्रदेश के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह यात्रा के पहले जत्थे को ऋषिकेश से फ्लैग ऑफ कर रवाना करेंगे।

สำรวจคาสิโนออนไลน์ที่ได้รับการจัดอันดับดีที่สุดในปี 2025 เปรียบเทียบโบนัส ตัวเลือกเกม และความน่าเชื่อถือของแพลตฟอร์มชั้นนำเพื่อการเล่นเกมที่ปลอดภัยและคุ้มค่าข้อเสนอโบนัส