गडबडझाला- दूरस्थ ग्राम बांसवाड़ा से लेकर टीला तक जाने वाली सड़क का डामरीकरण आया सवालों के घेरे में ,ग्रामीणों ने उठाई मानकों के अनुरूप डामरीकरण की मांग

पौड़ी से कुलदीप बिष्ट की रिपोर्ट

electronics

श्रीनगर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र बांसवाड़ा से टीला गांव तक जाने वाली सड़क का इन दिनों डामरीकरण का काम जोरों पर है लेकिन वर्षों से इस डामरीकरण के लिए टीला गांव के ग्रामीणों द्वारा आवाज उठाई गई थी जिसके फलस्वरूप अब बांसवाड़ा से ग्राम टीला तक जाने वाली सड़क का डामरीकरण शुरू हो गया है लेकिन ग्रामीणों का आरोप है कि यह डामरीकरण मानकों के अनुरूप किया जा रहा है जो कि 2 माह के अंदर ही धराशाई हो जाएगा इसके लिए ग्रामीण लगातार ठेकेदार से मानकों के अनुसार ही काम करने की मांग कर रहे हैं लेकिन डामरीकरण में मानकों को ताक में रखकर कार्य किया जा रहा है जिससे अब ग्रामीण आक्रोशित हैं ग्राम टीला के ग्रामीण दिगंबर सिंह का कहना है कि उनके द्वारा पहले भी ठेकेदार को अवगत कराया गया था कि जो कार्य चल रहा है वह ठीक नहीं है लेकिन काम में अभी भी कोई सुधारी कराएं नहीं हो पाया है जिससे अब गांव के सभी ग्रामीण जिलाधिकारी से गुहार लगाते हुए नजर आ रहे हैं ग्रामीणों का साफ तौर से कहना है कि वह आने वाले दिनों में डामरीकरण की शिकायत को लेकर जिलाधिकारी पौड़ी से मुलाकात करेंगे और समस्या का निस्तारण करने की गुहार लगाएंगे वही गमीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर डामरीकरण मानकों के अनुरूप नहीं किया गया तो वह आंदोलन के लिए विवश होंगे।

ये भी पढ़ें:  केंद्र और राज्य सरकार ने राहत- बचाव अभियान में झौंकी ताकत

One thought on “गडबडझाला- दूरस्थ ग्राम बांसवाड़ा से लेकर टीला तक जाने वाली सड़क का डामरीकरण आया सवालों के घेरे में ,ग्रामीणों ने उठाई मानकों के अनुरूप डामरीकरण की मांग

  1. اكتشف أفضل الكازينوهات على الإنترنت لعام 2025. قارن بين المكافآت واختيارات الألعاب ومصداقية أفضل المنصات لألعاب آمنة ومجزيةمكافأة كازينو

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *