विकासनगर: कहते हैं कि समय रहते उपाय कर लिए जाएं तो आपदा आने से रोका जा सकता है, लेकिन विकासनगर प्रशासन है कि सब कुछ जानने के बाद भी आपदा जैसे हालात पैदा करने पर अमादा है। बात विकासनगर के डाकपत्थर बैराज पुल की हो रही है, जहां पर रोक के बावजूद हैवी वाहन धड़ल्ले से दौड़ रहे हैं। ऐसे में कभी भी पुल धराशाई हो सकता है और बाढ़ आने के साथ आपदा जैसे हालात पैदा हो सकते हैं। देखिए यह स्पेशल रिपोर्ट….
दशक में बने डाकपत्थऱ बैराज के जरिए यमुना नदीं का पानी शक्ति नहर होते हुए ढकरानी, ढालीपुर और कुल्हाल जल विद्युत परियोजना को जाता है। यहां पर कई क्यूसेक पानी एकत्रित रहता है। लेकिन समय के साथ बैराज भी अब कच्चा हो चुका है। जिस कारण कई सर्वे रिपोर्ट के बाद यूजेवीएनएल ने पुल से हैवी वाहनों के आवागमन पर रोक लगाई हुई है, लेकिन हालत यह है कि बैराज पुल से वाहन दौड़ रहे हैं, हैवी वाहनों के आवागमन का यह सिलसिला रात में और बढ़ जाता है जिसमें अधिकांश वाहन अवैध खनन से भरे रहते हैं। जिससे पुल पर खतरा मंडरा रहा है। पुल टूटते ही जहां ढकरानी, ढालीपुर व कुल्हाल में बिजली उत्पादन ठप होगा, वहीं हरियाणा और दिल्ली में यमुना किनारे बसे इलाको में बाढ़ जैसे हालत पैदा हो सकते हैं। ऐसा नहीं है कि यह बात प्रशासन की जानकारी में न हो, लेकिन जानने के बाद भी प्रशासन आंखें मूंदे बैठा हुआ है। शायद वह किसी बड़े नुकसान होने का इंतजार कर रहा है। मामले में जब एसडीएम विकासनगर से पूछा गया तो उनका कहना है कि अभी रणनीति बनाई जा रही है। बहरहाल उम्मीद की जानी चाहिए कि प्रशासन की आंखे समय रहते खुले और वह एक्शन लेकर पुल की सुरक्षा को लेकर इंतेजाम करे, ताकि समय रहते आपादा जैसे हालात होने से बचा जा सके।

Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycrypto casino.