प्रसिद्ध लोक गायिका, रेखा धस्माना को भास्करानंद मैठाणी सम्मान

प्रसिद्ध लोक गायिका, रेखा धस्माना को भास्करानंद मैठाणी सम्मान

electronics

24 अगस्त को श्रीनगर में प्रदान किया जाएगा पुरस्कार

 

श्रीनगर। हिमालय साहित्य एवं कला परिषद ट्रस्ट ने स्वर्गीय भास्करानंद मैठाणी स्मृति सम्मान उत्तराखंड की सुप्रसिद्ध लोक गायिका रेखा धस्माना उनियाल को उनकी लोक गायन की साधना के लिए प्रदान करने का फैसला किया है।

ट्रस्ट की एक विज्ञप्ति में बताया गया है कि इस अवसर पर गढ़वाल के मेधावी बच्चों को भी गत वर्ष की तरह विविध परीक्षाओं में उल्लेखनीय प्रदर्शन के लिए छात्रवृत्ति देकर सम्मानित ओर पुरस्कृत किया जाएगा।

कार्यक्रम का आयोजन 24 अगस्त को शाम 5 बजे से श्रीनगर गढ़वाल की सर्राफा धर्मशाला आयोजित किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:  श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय ने थराली चमोली आपदा पीडितों के लिए भेजी राहत सामग्री

लोक गायिका रेखा धस्माना,उनियाल पिछले चार दशक से एक कुशल गायिका एवं लोक संगीत के क्षेत्र एक चीर परिचित नाम रहा है।दिल्ली में स्कूली जीवन से ही भजन और लोक संगीत में प्रवासियों की बीच पहचान बनाई थी।गढ़वाली कुमाऊनी गीतो के साथ उनके द्वारा भजन संध्याओं का आयोजन गढ़वाल , सहित दिल्ली चंडीगढ़ आदि अनेक शहरों में हुआ है।

रेखा धस्माना पिछले कुछ वर्षों से किशोर और युवा पीढ़ी को मांगल ओर लोक गायन के प्रति जागरूक बनाकर उन्हें प्रशिक्षण देने का भी कार्य कर रही है। आज उनके द्वारा प्रशिक्षित युवतियां टीम बना कर विवाह आदि मांगलिक कार्यों के अवसर पर इस विधा को जिंदा रख कर,स्वरोजगार भी प्राप्त कर रही है।