डा. वीरेंद्र बर्त्वाल ,देवप्रयाग

देवप्रयाग। केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, श्री रघुनाथ कीर्ति परिसर में इस बार शास्त्री (बीए) प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने के इच्छुक विद्यार्थियों को आवेदन के लिए और अवसर मिल गया है। केंद्रीय विश्वविद्यालय की कक्षाओं में प्रवेश के लिए होने वाले टेस्ट (सीयूईटी) की अंतिम तिथि 12 मार्च से 30 मार्च तक बढा़ दी गयी है।
केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय,श्री रघुनाथ कीर्ति परिसर के निदेशक प्रो.पी.वी.बी. सुब्रह्मण्यम ने बताया कि इस परिसर में प्राक्शास्त्री (ग्यारहवीं),शास्त्री और आचार्य(एमए) में प्रवेश के लिए पिछले वर्ष से प्रवेश परीक्षा ली जाती है। यह टेस्ट अखिल भारतीय स्तर का होता है। पिछले वर्ष उत्तराखंड के अनेक बच्चों ने इस सामान्य से टेस्ट को क्वालीफाई कर हमारे यहाँ तीनों कक्षाओं में प्रवेश लिया है। इस बार अभी शास्त्री तथा की प्रवेश परीक्षा की ही डेट निकली है। पहले इसकी अंतिम तिथि 12 मार्च थी,अब 30 मार्च कर दी गयी है। प्राक्शास्त्री और आचार्य के लिए शीघ्र ही डेट जारी की जाएगी।
प्रो.सुब्रह्मण्यम ने बताया कि इस वर्ष परिसर में योग और पौरोहित्य जैसे रोजगारपरक पाठ्यक्रम भी शुरू किए जा रहे हैं। यहाँ लगभग छः सौ विद्यार्थियों की आवासीय और भोजन व्यवस्था बहुत सामान्य शुल्क पर उपलब्ध है। शास्त्री में प्रवेश के लिए 12वीं तक संस्कृत विषय अनिवार्य नहीं है।
प्रो. पी.वी.बी. सुब्रह्मण्यम ने बताया कि अभी तक इस परिसर से वेद, व्याकरण, ज्योतिष, साहित्य तथा दर्शन विषयों में स्नातकोत्तर एवं पीएचडी तथा स्नातक स्तर तक इन विषयों के साथ ही शरीरिक शिक्षा, हिन्दी, अंग्रेजी, कंप्यूटर, इतिहास पढ़ाए जाते थे, परन्तु प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना से संबद्ध होने के कारण अब यहां ऐसे पाठ्क्रम चलाए जा रहे हैं, जिन्हें करते ही छात्रों को तुरंत रोजगार उपलब्ध हो सके।
प्रो. सुब्रह्मण्यम ने बताया कि विश्वविद्यालय में नई शिक्षा नीति के तहत पाठ्क्रम संचालित हो रहे हैं। इस परिसर में यहां हिमाचल, उत्तर प्रदेश, असम, बंगाल इत्यादि राज्यों के छात्र शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। परिसर स्तर पर विभिन्न स्पर्धाओं में अव्वल रहने वाले छात्रों को राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेने की निःशुल्क सुविधा दी जाती है। छात्रों के मार्गदर्शन एवं सहायता के लिए इस बार न्यू स्टूडेंट सेल बनायी गयी है। छात्र 7579466081 तथा 7979882977 फोन नंबरों पर संपर्क कर अपनी जिज्ञासाएं शांत कर सकते हैं अथवा इसके लिए कार्यदिवस में परिसर में भी आ सकते हैं। फॉर्म भरने की विधि तथा प्रवेश परीक्षा का सिलेबस परिसर की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycasino bonus.