*पहाड़ी मूल निवासियों पर अभद्र टिप्पणी करने वाला बिल्डर पहुंचा जेल पहाड़ी एकता मोर्चा*
देहरादून
इं.डीपीएस रावत ने आज एक प्रेस वार्ता में कहा कि उत्तराखंड के पहाड़ी निवासियों पर अभद्र टिप्पणी व भाषा करने पर आज एक रियल स्टेट कंपनी रियल्टी मैग्नेट देहरादून के मालिक को जेल हो गई है प्रेम नगर थाना में उसके खिलाफ एफआईआर हुई और उसको उत्तराखंड पुलिस ने तुरंत गिरफ्तार कर जेल डाल दिया है।
इं.डीपीएस रावत ने कहा कि बताया जाता है कि कुछ दिन पहले मोबाइल पर किसी से बिल्डर मोबाइल पर्सनल वार्ता पर उत्तराखंड के मूल निवासियों के खिलाफ गलत भाषा का उपयोग कर रहा था और बात करते-करते दूसरे शख्स ने उसकी बातों को रिकॉर्ड कर दिया और उत्तराखंड के लोगों को यह ऑडियो वायरल कर दिया इसके खिलाफ उत्तराखंड के मूल निवासियों ने प्रेम नगर थाने में शिकायत दर्ज की और पुलिस ने उसको तुरंत गिरफ्तार कर दिया और कुछ सामाजिक संगठनों ने रियल एस्टेट मलिक की होर्डिंग व जहा प्लॉटिंग कर रहा था उसका काफी नुकसान भी पहुंचा दिया क्योंकि लोगों में काफी आक्रोश था।
इं.डीपीएस रावत ने कहा कि अगर इस राज्य में क्षेत्रीय पार्टी की सरकार होती तो आज यह नौबत नहीं आती क्योंकि आए दिन पहाड़ों में अवैध कब्जा हो रहा है,जिससे कि पर्यावरण को भी काफी नुकसान हो रहा है अगर सरकार सख्त भू कानून लाती है तो इसमें उत्तराखंड के पहाड़ बच सकते हैं, आज के टाइम में पटवारी की मिली भगत से पहाड़ों में अवैध कब्जा हो रहा है जिसमे कि राज्य सरकार की मिली भगत से यह सब हो रहा है। अब वक्त आ चुका है कि पहाड़ के मूल निवासियों को एकता रखनी चाहिए ताकि बाहरी लोग उत्तराखंड में गुंडागर्दी वह जमीनों पर अवेद कब्जा ना करें क्यों बाहरी राज्यों के लोग हमारी देवभूमि की संस्कृति को काफी नुकसान पहुंचा रहे है और हम कुम्भ करण की नींद मे सो रखे हैं अभी कुछ साल पहले आपके आंखों के सामने एक बहुत बड़ी घटना घटी थी जिसमें हमारी उत्तराखंड की बिटिया अंकिता भंडारी को अपने प्राणों की बलि देनी पड़ी और यहां की राज्य सरकार ने आज तक उन दरिंदों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की? आए दिन उत्तराखंड में घटना घट रही है और सरकार कुछ भी कारवाई नही कर पा रही है !