BIG BREAKING: चमोली कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुकेश नेगी ने दिया इस्तीफा

पंचायत चुनाव में हार की जिम्मेदारी लेते हुए कांग्रेस पार्टी चमोली के जिलाध्यक्ष मुकेश नेगी ने चमोली जनपद के कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन महारा को त्याग पत्र भेजते हुए मुकेश नेगी ने कहा कि पंचायत चुनाव में कांग्रेस समर्थित सदस्यों के पर्याप्त संख्याबल के बावजूद जनपद चमोली में जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख जीत दर्ज करने में असफल रहे। किसी भी पदाधिकारी एवं निर्वाचित सदस्यों पर कोई दोषारोपण न करते हुए मैं हार की जिम्मेदारी लेता हूं.और नैतिकता के आधार पर चमोली जनपद के कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष के पद से त्यागपत्र देता हूं।
