देहरादून मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून के रेंजर्स ग्राउंड में अपनी सरकार के एक साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में विकास पुस्तिका का विमोचन किया इस अवसर पर सीएम धामी ने ना केवल अपनी सरकार के विकास कार्यों क़ो बताया वही विरोधियो क़ो भी करारा जवाब दिया

सरकार का एक साल, मंच से गरजे धामी, “बोले-न रुकेंगे, न झुकेंगे”, झुकूंगा तो बस जनता-जनार्दन के सामने

देहरादून। आज राज्य सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पूरी रौ में नजर आए। इस दौरान बगैर नाम लिए उन्होंने विपक्ष को ललकारा तो ये भी कह दिया कि वे न तो वे रुकने वाले हैं और न झुकने वाले। झुकूंगा तो केवल जनता जनार्दन के सामने।
मुख्यमंत्री धामी ने खचाखच भरे पंडाल में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जिन लोगों की जमीन नहीं है, वे युवाओं के कंधे पर बंदूक रख उन्हें बरगलाने का काम कर रगे। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के दिन अब लद चुके। ऐसे लोग अब बचने वाले नहीं है। हमारे द्वारा देश का सबसे कड़ा नकल विरोधी कानून ला दिया है।

जिला दौरों के दौरान आमजन से लेता हूँ असल फीडबैक
मुख्यमंत्री ने कहा कि अक्सर जब कहीं दौरे पर जाता हूँ तो मॉर्निंग वॉक पर जाकर आमजन से फीडबैक लेता हूँ। एक दिन चम्पावत में जब बुजुर्ग मां के पास पहुँचा तो उनको ये अहसास नहीं हुआ कि मैं हूँ। वो मां बहुत खुश हुई बात करके। उन्होंने कहा आप बहुत अच्छा काम कर रहे हो। मैं जब भी कोई निर्णय लेता हूँ तो भाई, मां, बहन को ध्यान में रख निर्णय लेता हूँ । अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति मेरी प्राथमिकता है। इससे पूरा फीडबैक मिलता है, आसानी होती है निर्णय लेने में।
सीएम धामी ने बड़ी घोषणा करते हुए साफ कहा कि तमाम बेरोजगार जो परीक्षा देने जाते है ऐसे युवाओं क़ो सार्वजानिक सरकारी परिवहन में 50 प्रतिशत कि छूट दी जाएगी
इसके अलावा खिलाड़ियों क़ो बढ़ावा देते हुए सीएम धामी ने हल्द्वानी में खेल विश्वविद्यालय खोला जाएगा
प्रदेश में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना शुरू की जाएगी ताकि हर गाँव में सड़क पहुंच सके
दीवाली खाल से गैरसैण तक की सड़क का किया जाएगा चौड़ीकरण की घोषणा सीएम धामी ने की
सीएम धामी ने कहा हमारी सरकार की दिशा तय है,
अभी भले ही कुछ काम अधूरे हो, लेकिन उन्हें पूरा भी करेंगे,
हम न तो हटने वाले है न थकने वाले, निरंतर आगे बढ़ते रहेंगे,
Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycasino slot machine.