Big breaking: शिक्षा विभाग ने अब इन स्कूलों के दिए जांच के आदेश




– उत्तराखंड में स्कूलों की बाढ़ सी आ गई है अगर आप अपने बच्चे को प्री प्राइमरी से आठवीं तक कहीं भी स्कूल में दाखिला कह रहे हैं तो सबसे पहले स्कूल की मान्यता जांच लें। राजधानी उनकी बात करें तो धड़ल्ले से बिना मान्यता प्राप्त प्लेग्रुप, प्री प्राइमरी से आठवीं तक स्कूल चल रहे हैं स्वयं शिक्षा विभाग ने इसका अलर्ट जारी किया है।

मुख्य शिक्षा अधिकारी की ओर से सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह अपने इलाके में ऐसी स्कूल की जांच करें। यही नहीं कई स्कूल एक नाम से दर्जनों फ्रेंचाइजी बैठकर बच्चों को पढ़ा रहे हैं पर मुख्य स्कूल के पास ही मान्यता होती है जबकि बाकी स्कूलों को भी मान्यता लेनी होगी।

शिक्षा विभाग के नियमों के अनुसार बिना मान्यता के स्कूल बच्चों को प्रवेश नहीं दे सकते और ना ही स्कूल चला सकते हैं। लिहाजा शिक्षा विभाग के अधिकारियों का भी कहना है के अभिभावकों को सतर्कता बरतते हुए प्रवेश दिलाने से पहले मान्यता जरूर जांचनी चाहिए।

electronics
ये भी पढ़ें:  राज्य औषधीय पादप बोर्ड के उपाध्यक्ष प्रताप सिंह पंवार ने सीएम धामी को सौंपा ज्ञापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *