big breaking: एक्शन में पौड़ी डीएम आशीष चौहान रिश्वतखोर पटवारी वंदना टम्टा को किया निलंबित

कुलदीप सिंह बिष्ट, पौड़ी

electronics

पौड़ी जिलाधिकारी आशीष चौहान ने लैंसडौन क्षेत्र की पटवारी वंदना टम्टा पर बड़ी कार्यवाई करते हुए लैंसडौन पटवारी को वायरल आडियो मामले में निलंबित कर दिया है जबकि इसी प्रकरण पर कानून गौ का ताबदला भी कर दिया गया है दरअसल लैंसडौन पटवारी वंदना टम्टा द्वारा लैंसडौन के स्थानीय व्यापारी से हैसियत प्रमाण पत्र बनवाने की एवज में 3000 रुपये फोन कॉल कर मांगे गए थे लैंसडौन पटवारी और स्थानीय व्यापारी के बीच हुई बातचीत का ऑडियो वायरल होते ही इस गम्भीर प्रकरण का संज्ञान जिलाधिकारी ने आशीष चौहान ने तत्काल ही लिया और लैंसडौन एसडीएम से प्रकरण की जांच रिपोर्ट मांगी गई थी वहीँ अब एसडीएम की जांच रिपोर्ट मिलते ही जिलाधिकारी ने पटवारी वंदना टम्टा को निलंबित कर दिया है जबकि क़ानूनगौ का तबादला किया है पटवारी वंदना द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और तीरथ सिंह रावत के खिलाफ अपशब्दों का इस्तमाल भी किया गया था।

ये भी पढ़ें:  भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंड बनाने के लिए उत्तराखंड की 100 से अधिक सामाजिक संगठनों ने किया सीएम धामी का सम्मान

One thought on “big breaking: एक्शन में पौड़ी डीएम आशीष चौहान रिश्वतखोर पटवारी वंदना टम्टा को किया निलंबित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *