Big breaking:पंतनगर मामले में एसएसपी ऊधम सिंह नगर का त्वरित एक्शन, थाना प्रभारी की करदी छुट्टी

पंतनगर मामले में एसएसपी ऊधम सिंह नगर का त्वरित एक्शन

electronics

 

*पंतनगर मामले में एसएसपी ऊधम सिंह नगर का त्वरित एक्शन।*

*एसएसपी ऊधम सिंह नगर ने थानाध्यक्ष पंतनगर को तत्काल प्रभाव से किया निलंबित।*

*प्रकरण में विस्तृत विभागीय जांच के दिए आदेश, जांच उपरांत दिया जाएगा दीर्घ दंड।*

*एएसपी/सीओ सिटी रुद्रपुर द्वारा आंतरिक तथ्यात्मक आख्या प्रेक्षित की गई थी।*

*एसएसपीऊधम सिंह नगर की अधिकारियों / कर्मचारियों को सख्त चेतावनी।*

*यदि पद पर रहते हुए किसी अधिकारी / कर्मचारी द्वारा किसी पीड़ित, फरियादी, वादी, प्रतिवादी और महिला के साथ किसी प्रकार की अश्लील हरकतों की शिकायत मिलती है तो उसके खिलाफ दीर्घ दंडात्मकत कार्यवाही की जाएगी।*

ये भी पढ़ें:  22 हजार उपनल कर्मचारियों की हड़ताल ने बढ़ाई धामी सरकार की मुसीबत, स्वास्थ्य व्यवस्था से लेकर कई विभागों की सेवा ठप

जानें पूरा मामला

ब्रेकिंग:- खाकी की मर्यादा भूले थाना प्रभारी, युवती से अश्लील बातों का ऑडियो वायरल, डीजीपी ने दिए जांच के आदेश।

 

पंतनगरः- उत्तराखंड के जनपद ऊधमसिंह नगर के पुलिस डिपार्टमेंट से ऐसी शर्मसार कर देने वाली खबर है कि जिसे बताते भी लोगों को शर्म आ जाये। स्तर इतना गिर जाएगा सोचा ना था।

मामला जिले के पंतनगर थाने का है। यहां पंतनगर थाने के थानाध्यक्ष राजेंद्र सिंह डांगी का शर्मसार करने वाला एक ऑडियो वायरल हो रहा है। जिसमे थाना प्रभारी एक युवती से अश्लील बातचीत कर रहा है। इधर किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ ने देहरादून पहुंचकर उत्तराखंड के डीजीपी अभिनव कुमार से मुलाकात करके थाना प्रभारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की मांग की है।

ये भी पढ़ें:  पुलिस और सेना ने श्री बद्रीनाथ धाम में चलाया सघन चेकिंग अभियान

जानकारी के अनुसार पिछले दिनों पंतनगर थाना क्षेत्र में दो परिवारों के बीच विवाद हो गया था, जिसमे एक परिवार की शिकायत पर पुलिस ने दूसरे परिवार के पिता और पुत्री को जेल भेज दिया। इस दौरान जेल गए परिवार की दूसरी पुत्री ने भी पुलिस को तहरीर दे कर कार्यवाही की मांग की लेकिन पुलिस ने उसकी शिकायत पर कोई कार्यवाही नहीं की। इस बीच जेल गए पिता और पुत्री जमानत पर जेल से बाहर आ गए।

दूसरी तरफ कई बार मुकदमा कायम कराने के लिए पंतनगर थाने पर जाने के कारण थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह डांगी ने युवती से अश्लील बातचीत शुरू कर दी। युवती ने थाना प्रभारी की बातचीत रिकार्ड कर ली और किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ से इसकी शिकायत की।

ये भी पढ़ें:  बेटे कैंसर पीड़ित मॉ- बाप को कर रहे थे घर से बेदखल; डीएम करेंगे जिला बदर

जिसके बाद किच्छा विधायक बेहड़ ने देहरादून में डीजीपी अभिनव कुमार से मिलकर थाना प्रभारी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। किच्छा विधायक बेहड ने बताया कि डीजीपी ने इस मामले की जांच डीजीपी पी रेणुका को सौंपी है। विधायक बेहड ने रुद्रपुर में प्रेस कांफ्रेंस कर थाना प्रभारी डांगी को गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग की है।