Big breaking: ऑल इंडिया आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों की मांग एक माह में सरकार करदे पूरी, नहीं तो पूरे देश में सड़क से सदन तक हल्ला बोल होगी मजबूरी हमारी
आज दिनांक 05.08.2024 को ऑल इंडिया आंगनवाड़ी एम्पलाइज फेडरेशन के तत्वाधान में सावित्री चौधरी के नेतृत्व में आंगनबाड़ियों में मीटिंगकर निदेशक महिला एवम बाल विकास पुष्टाहार को मुख्यमंत्री के नाम आंगनवाड़ियों की मांगों का मांगपत्र सौंपा तथा 12 अगस्त पुरे भारत को हर जिले में धरना प्रदर्श के साथ एक दिन एक समय जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा जायेगा। आंगनवाड़ियों की मांगे इस निम्न प्रकार हैं:-
आंगनवाड़ियों को शिक्षा कर्मियों, पंचायत कर्मियों की तरह नीति निर्धारण कर शासकीय कर्मचारी घोषित करने, नर्सरी शिक्षक के पद पर उन्नयन, शासकीय कर्मचारी घोषित किए जाने तक श्रम कानून के तहत न्यूनतम पारिश्रमिक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व मिनी कार्यकर्ता को कम से कम प्रतिमाह 21000 और सहायिकाओं को कार्यकर्ता के मानदेय 21000 का 85 प्रतिशत राशि 17850 स्वीकृत किया जाए। सुपरवाइजर के रिक्त शत-प्रतिशत पदों पर आंनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बिना उम्र बंधन और परीक्षा के सीधे पदोन्नति करें।
इसके अलावा गर्म खाना बनाने के लिए प्रत्येक केन्द्र में गैस सिलेण्डर प्रदान करने और खाली होने पर रिफिलिंग विभाग की ओर से केंद्रीय महिला बाल विकास मंत्री के आदेशानुसार मिनी आंगनवाड़ियों को सामान्य आंगनवाड़ी का दर्जा देवें।
अगर एक माह के अंदर सरकार आंगनवाड़ियों की मांगों को पूरा नही करती है तो आंगनवाड़ीयां सड़कों पर उतरेंगी और आंदोलन करने को मजबूर होंगी जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।