बड़ी खबर:नकल माफिया हाकम फिर करना चाह रहा था परीक्षाओं में खेल, बेरोजगार संघ की चौकसी से फिर सीधा जेल

बड़ी खबर:नकल माफिया हाकम फिर करना चाह रहा था परीक्षाओं में खेल, बेरोजगार संघ की चौकसी से फिर सीधा जेल

 

 

 

देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के सख्त नकल विरोधी कानून के तहत, उत्तराखंड पुलिस ने एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है जो सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों को धोखा देने की कोशिश कर रहा था। इस गिरोह के सरगना हाकम सिंह और उसके साथी पंकज गौड़ को पुलिस ने पटेल नगर इलाके से गिरफ्तार किया है। यह गिरोह उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) द्वारा 21 सितंबर को होने वाली स्नातक स्तरीय प्रतियोगी परीक्षा में पास कराने के नाम पर उम्मीदवारों से 12 से 15 लाख रुपये की मोटी रकम मांग रहा था।

electronics

 

ये भी पढ़ें:  स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम : नवोदय नगर, अन्यकी एवं दादूपुर गोविंदपुर विद्यालय भवनों का लोकार्पण एवं वृक्षारोपण समारोह

पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने सतर्कता बरतते हुए इस मामले पर दो दिन पहले से ही नजर रखनी शुरू कर दी थी। टीम को गोपनीय सूत्रों से जानकारी मिली थी कि कुछ असामाजिक तत्व आगामी परीक्षा के दौरान सक्रिय हो सकते हैं। इसी दौरान, जांच में सामने आया कि हाकम सिंह और पंकज गौड़ उम्मीदवारों को परीक्षा में पास कराने का झूठा वादा कर रहे थे।

 

पूछताछ के दौरान, आरोपियों ने बताया कि उनकी योजना थी कि अगर उम्मीदवार खुद-ब-खुद परीक्षा में सफल हो जाते, तो वे उनसे लिए गए पैसे हड़प लेते। और अगर उम्मीदवार असफल हो जाते, तो वे उन्हें अगले परीक्षा में पैसे ‘एडजस्ट’ करने का झांसा देते।

 

ये भी पढ़ें:  अवैध निर्माण पर एमडीडीए की बड़ी कार्रवाई, ऋषिकेश में बहुमंजिला भवन सील

पुलिस ने बताया कि इस पूरी कार्रवाई के दौरान परीक्षा की पवित्रता और गोपनीयता भंग होने का कोई संदेह नहीं है। दोनों आरोपियों के खिलाफ उत्तराखंड प्रतियोगी परीक्षा (भर्ती में अनुचित साधनों की रोकथाम और रोकथाम के उपाय) अध्यादेश 2023 के तहत पटेल नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है।