बड़ी खबरNIA RAID :-एनआईए की टीम ने परीक्षित नेगी को लिया हिरासत में। एनआईए की टीम लेकर गई साथ।ये है मामला

देहरादून: देहरादून में बहु चर्चित गन हाउस अपने काले कारनामों को लेकर सुर्खियों में है आज एनआई क टीम ने परीक्षित नेगी को किया हिरासत में लेकर अपने साथ लेकर चली गई,आपको बता दें कि दो साल पहले पुलिस ने परीक्षित नेगी को अरेस्ट कर 2000 से ज्यादा बरामद हुए थे जिंदा कारतूस मिले थे एनआईए की टीम ने 7 घंटे की लंबी पूछताछ की और जरुरी दस्तावेज भी अपने कब्जे में ले लिए हैं एनआईए की टीम के साथ स्थानीय पुलिस भी मौजूद है।

electronics
ये भी पढ़ें:  दवाईयां-मेडिकल सहायता लेकर सहस्त्रधारा पहुँची एसजीआरआर यूनिवर्सिटी एवम श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल की टीम