देहरादून में खाई में गिरा बाइक सवार, जीवन रक्षक बनी SDRF

देहरादून में एक बाइक सवार युवर हादसे का शिकार हो गया। यह हादसा शिखर फॉल राजपुर में मसूरी पैदल ट्रैक पर हुआ, जहां  एक बाइक सवार लगभग 150 मीटर गहरी खाई में गिर गया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पोस्ट सहस्त्रधारा से SI लक्ष्मी रावत के हमराह SDRF रेस्क्यू टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए खाई में उतरकर घायल युवक तक पहुँच बनाई, जिसके उपरांत युवक को प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराते हुए अत्यधिक विषम व चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में रोप स्ट्रेचर की सहायता से कड़ी मशक्कत करते हुए मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर एम्बुलेंस द्वारा अस्पताल भिजवाया गया।

electronics

रेस्क्यू टीम का विवरण
1. SI लक्ष्मी रावत
2. Hc संतोष रावत
3. Hc रवि चौहान
4. Ct प्रवीण चौहान
5. Ct प्रदीप सती
6. उपनल कर्मी टिंकू
7. पैरामेडिक्स संदीप रतूड़ी

ये भी पढ़ें:  Big breaking:सीएम पुष्कर सिंह धामी ने रेल मंत्री से की मुलाकात