विकास कुमार ,ऊधम सिंह नगर

ऊधमसिंह-ऊधमसिंहनगर की किच्छा तहसील मे राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान भाजपा विधायक राजेश शुक्ला और कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष नारायण सिंह बिष्ट के बीच जमकर नोकझोंक हो गई, वहां मौजूद अधिकारियों ने बीच बचाव कराया जिसके बाद कांग्रेस जिलाध्यक्ष नारायण सिंह बिष्ट कुछ राज्य आन्दोलन कारियों के साथ कार्यक्रम छोडकर चलें गए। कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष नारायण सिंह बिष्ट ने कहा कि उत्तराखंड का विरोध करने वालों के हाथ से हम कोई सम्मान नही ले सकते है। उन्होंने आरोप लगाया कि किच्छा से विधायक राजेश शुक्ला राज्य बनने का विरोध कर रहे थे उन्हें ऐसे व्यक्ति के हाथ से सम्मान नहीं लेना है वह एसडीएम के हाथ से संभाल लेना पसंद करेंगे राज्य का विरोध करने वाले विधायक उन्हें सम्मान दें वह से स्वीकार नहीं करेंगे।
भाजपा विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष नारायण सिंह बिष्ट ने बोले हम आपके हाथ से सम्मान नहीं लेगें, क्योंकि राजेश शुक्ला उत्तराखंड के विरोधी है। अगर मै उत्तराखंड का विरोधी होता तो मुझे नारायण सिंह के बूथ से पिछलें तीन बार से क्यों जीत हासिल होती… जबकि पिछली बार पूर्व सीएम हरीश रावत मेरे सामने थे फिर भी मैने जीत हासिल की है, पहले वो तय करें कि वो किस तरह का आचरण कर रहे है आज का कार्यक्रम पार्टी का कार्यक्रम नही था आज का कार्यक्रम सरकारी कार्यक्रम था।

Hi there to every one,the contents present at this web page are genuinely remarkable for people knowledge, well,
keep up the good work fellows. https://Glassi-India.Mystrikingly.com/