जखोली- विकासखंड जखोली के जंगलो मे भालू का आंतक से लोग दहशत के साये मे जीने को मजबूर हो रखे है कई बार गांवो से जंगलो मे अपने मवेशियों के लिए घास लेने जानी वाली महिलाओं को अक्सर भालू दिखाई देते है।
विदित हो कि जखोली के ग्राम पंचायत बुढना, एकलिंग की रहने वाली 44 वर्षीय महिला गुड्डी देवी पत्नी अवतार सिह आज सुबह अपने पशुओं के लिए घास पत्ती लेने गांव के ही नजदीक के जंगल छप्परगाड़ नामी तोक मे अपनी महिला साथियों के गयी, जंगल मे पहुंचते ही महिलाएं अलग-अलग घास पत्ती चुगने लगी। घास चुगंते अभी लगभग आधा घंटा का ही समय गुजरा था की झाड़ियों के अंदर चुप्पे भालू ने गुड्डी देवी पर हमला कर दिया, जिससे कि भालू के हमले से महिला घायल हो गयी। बताया जा रहा है कि जब भालू के द्वारा महिला पर हमला किया गया तो तब एक ओर महिला कही अगल बगल मे घास काट रही थी, उस महिला ने गुड्डी देबी की चिल्लाने की आवाज सुनकर वो महिला घटनास्थल की ओर दौड़ी इतने मे अन्य महिलाएं भी वहां पहुंच गयी
और किसी तरह महिला को भालू के चंगुल से छुड़ाया, भालू ने अपने पंजो से महिला के जांध पर खतरनाक प्रहार कर बूरी तरह जख्मी कर दिया व नाक पर नाखून से हल्का प्रहार किया।
घटना के तुरंत बाद साथी महिलाओं ने गांव मे लोगो को फ़ोन कर घटना की सूचना दी, सूचना मिलने पर बुढना गांव के ग्रामीण वहां पहुंचे और गुड्डी देवी को निजि वाहन से जखोली तथा वन विभाग को भी सूचित किया कर दिया गया तथा गुड्डी देवी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए लाया गया,बुढना की प्रधान आरती देवी, सामाजिक कार्यकर्ता जितेन्द्र नैथानी वह अनिल सिह रावत ने बताया कि गुड्डी देवी के पति लगभग 12 साल से शुगर की बिमारी से जूझ रहे है और वर्तमान मे श्रीनगर बेस अस्पताल मे कई दिनों में इलाज हेतु भर्ती हैं आखिर इस बिपदा इन दोनो का साथ देने वाला कोई नही है, जबकि उनकी कोई संतान भी नही उन्होंने वन विभाग से गुड्डी देवी को उचित मुआवजा देने की मांग की है

Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplayBonus offer.