कुलदीप बिष्ट पौड़ी

कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत की गाड़ी का एक्सीडेंट हुआ है। एक कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद डॉ धन सिंह रावत थलीसैंण से देहरादून आ रहे थे। वहीं, उनके साथ वाहन में यूसीएफ चेयरमैन मातवर सिंह रावत और जिला सहकारी बैंक पौड़ी के अध्यक्ष नरेंद्र रावत भी सवार थे।

जानकारी के मुताबिक, कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत आज पौड़ी जनपद के थलीसैंण पहुंचे थे। यहां डॉ धन सिंह रावत ने राजकीय महाविद्यालय थलीसैंण में 4G इंटरनेट सेवा का शुभारंभ और कॉलेज की वेबसाइट का लोकार्पण किया था। वहीं, इस कार्यक्रम के बाद कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत देहरादून लौटे रहे थे। अचानक बीच रास्ते में भरसार के पास उनका वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है कि वाहन में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं।

एक खबर को पढ़ने के लिए क्लिक करें- ????????मैडिकल स्टोर की आड़ में चल रहा नशे का कारोबार
इस खबर को पढ़ने के लिए क्लिक करें-?????????? Big breaking- भालू के हमले में वृद्ध घायल,हायर सेंटर रेफर
สำรวจคาสิโนออนไลน์ที่ได้รับการจัดอันดับดีที่สุดในปี 2025 เปรียบเทียบโบนัส ตัวเลือกเกม และความน่าเชื่อถือของแพลตฟอร์มชั้นนำเพื่อการเล่นเกมที่ปลอดภัยและคุ้มค่าข้อเสนอโบนัส