मुनस्यारी से पिथौरागढ़ जा रहा वाहन खिरचना पुल के पास दुर्घटनाग्रस्त,1 व्यक्ति की मौत,हो गयी हैं,

थाना कनालीछीना पुलिस ने त्वरित रैस्क्यू कर घायलों को पहुँचाया अस्पताल,
आज थाना कनालीछीना में सूचना मिली कि खिरचना पुल से कुछ दूरी पर एक वाहन सड़क से नीचे गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है । उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थानाध्यक्ष कनालीछीना मनोज धौनी पुलिस फोर्स* व रेस्क्यू उपकरणों सहित घटनास्थल खिरचना पुलिस के पास पहुँचे तो देखा कि वाहन संख्या UK04W-0796 सड़क से लगभग 100 मीटर नीचे गिरा हुआ था । जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि उपरोक्त वाहन मुनस्यारी से पिथौरागढ़ की ओर जा रहा था जिसमें कुल 04 लोग सवार थे ।* थानाध्यक्ष कनालीछीना के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए स्थानीय लोगों की मदद से चारों घायल को विजय भण्डारी 2- गगन अरोड़ा 3- मनीष कुमार (चालक) 4- चारू चन्द्र बृजवासी निवासीगण हल्द्वानी जनपद नैनीताल,* को रैस्क्यू कर मुख्य सड़क पर लाया गया, जिसमें चारू चन्द्र बृजवासी उपरोक्त की मृत्यु हो गयी अन्य तीनों घायलों को 108 की मदद से उपचार हेतु सीएचसी कनालीछीना भेजा गया जहां से उन्हें जिला चिकित्सालय पिथौरागढ़ रेफर किया गया ।वहीं मृतक का पंचायतनामा/भर कर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है ।

Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycasino bonus.