सावधान:बाहरवाली समझकर पति कर था फेसबुक पर सेटिंग, पत्नी भी कहां कम बाहरवाली बनकर करती थी चैटिंग, जाने फिर क्या हुआ?

नमिता बिष्ट ,देहरादून

electronics

रुड़की में फेसबुक के जरिये पति की बेवफाई सामने लाने का मामला सामने आया है। पत्नी ने फर्जी फेसबुक आइडी से अनजान लड़की बनकर पति की सारी पोल खोली है। वहीं फर्जी फेसबुक आइडी पर पति के मैसेज देखकर पुलिस भी दंग रह गई। आपसी विवाद के इस मामले को कोतवाली पुलिस ने महिला हेल्पलाइन भेज दिया है।

पत्नी को था पति के चरित्र पर शक


दरअसल सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र निवासी एक युवती का रुड़की बंदा रोड निवासी एक युवक से काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। पहले दोनों ने कक्षा पांच से इंटर तक पढ़ाई साथ ही की थी। करीब एक साल पहले दोनों ने निकाह कर लिया। कुछ समय बाद महिला को पति के चरित्र पर शक हुआ।

ये भी पढ़ें:  भाजपा ने जारी की 8 जिला पंचायत अध्यक्षों की पहली सूची

पत्नी ने फर्जी फेसबुक आइडी से की पति से बात


महिला अपने पति के बारे में जानकारी जुटाने में लग गई। महिला को पता चला कि उसका पति कई महिलाओं से बात करता है। इसका पता लगाने के लिए महिला ने अपनी एक फर्जी फेसबुक आइडी बनाई। इसके बाद उसने पति के फेसबुक अकाउंट पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी। इसके बाद महिला अपने मायके आ गई। पति ने रिक्वेस्ट स्वीकार की। इसके बाद दोनों बातें करने लगे।

पति की पोल खुलने पर मामला पहुंचा कोतवाली


पति के चरित्र का पता लगाने के लिए महिला ने मायके में रहकर रातभर बात की। दोनों ने रातभर प्यार-मोहब्बत की बातें की। सुबह जब महिला ने पति को इसके बारे में बताया तो विवाद हो गया। आरोप है कि पति ने उसकी पिटाई कर दी। इसके बाद महिला कोतवाली सिविल लाइंस पहुंची और पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने महिला के पति को कोतवाली बुलाया और पूछताछ की, जिसमें पति ने बताया कि उसकी पत्नी फेसबुक पर युवकों से बातचीत करती है।

ये भी पढ़ें:  लगातार तीसरे दिन आपदा प्रभावित क्षेत्र में डटे सीएम धामी

पति के मैसेज देख पुलिस भी दंग


वहीं जब महिला ने फर्जी फेसबुक आइडी पर पति के मैसेज पुलिस को दिखाए तो पुलिस भी दंग रह गई। महिला ने पुलिस को बताया कि पति की असलियत का पता लगाने के लिए उसने फर्जी फेसबुक आइडी से अनजान लड़की बनकर बातचीत की थी। कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रदीप तोमर ने बताया कि पत्नी को पति पर शक था। इसलिए उसने फर्जी आइडी बनाकर बातचीत की। वहीं पति भी पत्नी पर इस तरह के आरोप लगा रहा है। मामला महिला हेल्पलाइन भेजा गया है।

One thought on “सावधान:बाहरवाली समझकर पति कर था फेसबुक पर सेटिंग, पत्नी भी कहां कम बाहरवाली बनकर करती थी चैटिंग, जाने फिर क्या हुआ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *